Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़early morning encounter again in up vicious thief Salman arrested after being shot

यूपी में फिर सुबह-सुबह एनकाउंटर, गोली लगने के बाद शातिर चोर सलमान गिरफ्तार

  • गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए थे। स्थानीय लोग अनहोनी की आशंका को लेकर भयभीत थे। कुछ देर बाद लोगों को पता चला कि बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। पूरी बात पता चलने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान टीम, बस्‍तीMon, 17 Feb 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में फिर सुबह-सुबह एनकाउंटर, गोली लगने के बाद शातिर चोर सलमान गिरफ्तार

Encounter in Basti: उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। बस्‍ती जिले में सोमवार की भोर में गौर थानाक्षेत्र के मेहनिया रामदत्त में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। सीओ संजय सिंह ने बताया कि घेराबंदी के दौरान आरोपी सलमान ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में गोली लगी है। घायल सलमान को इलाज के लिए गौर स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया है।

मुठभेड़ में घायल बदमाश से पूछताछ करने सीओ हर्रैया संजय सिंह भी पहुंच गए हैं। सीओ के अनुसार पकड़ा गया आरोपी सलमान शातिर चोर है। उसने एटीएम में चोरी का प्रयास किया था।

ये भी पढ़ें:अस्‍त-व्‍यस्‍त कपड़े और बदहवास, इस हाल में मिली किशोरी; अस्‍पताल में भर्ती

दूसरी तरफ सोमवार की भोर में गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए थे। स्थानीय लोग अनहोनी की आशंका को लेकर भयभीत थे। कुछ देर बाद लोगों को पता चला कि बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी बात पता चलने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली।

ये भी पढ़ें:'दोस्‍ती करो वरना', शोहदे ने छात्रा को रेप कर तेजाब से नहला देने की दी धमकी

कल भी बस्‍ती में हुआ था एनकाउंटर

यूपी पुलिस लगातार ऐक्‍शन में है। बस्‍ती में भी लगातार ऐक्‍शन हो रहा है। कल ही भोर में चार बजे के करीब बस्‍ती में एक और एनकाउंटर हुआ था। मुंडेरवा थानाक्षेत्र से युवक का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों का पुलिस टीम ने पीछा किया था। हाईवे पर थाना छावनी, थाना मुंडेरवा की पुलिस, स्वाट और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और अपहरण के आरोपी शनि शर्मा को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। शनि शर्मा के पास से पुलिस ने एक अदद तमंचा, एक खोखा बरामद किया था। मुठभेड़ के दौरान शनि शर्मा के दाहिने पैर में गोली लगी थी। एनकाउंटर में घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें