Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़During excavation Sambhal stream water burst out from ground then three Shivlings came out villagers started worshiping

खुदाई के समय जमीन से फूटी पानी की धारा, फिर निकले तीन 'शिवलिंग', ग्रामीणों ने शुरू की पूजा-अर्चना

  • संभल जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब नदी के पास जमीन की खुदाई चल रही थी। खुदाई के दौरान अचानक से पानी की धारा फूट पड़ी। लेकिन खुदाई जारी रही। कुछ देर बाद पानी के बीच से तीन पत्थर निकले।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गवां (संभल)Tue, 4 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
खुदाई के समय जमीन से फूटी पानी की धारा, फिर निकले तीन 'शिवलिंग', ग्रामीणों ने शुरू की पूजा-अर्चना

यूपी के संभल जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब नदी के पास जमीन की खुदाई चल रही थी। खुदाई के दौरान अचानक जमीन से पानी की धारा फूट पड़ी। लेकिन खुदाई जारी रही। कुछ देर बाद पानी के बीच से तीन पत्थर निकले, जिसको लोगों ने शिवलिंग बताया। जमीन से शिवलिंग निकलने की खबर आग की तरह फैल गई। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा होने लगी। ग्रामीणों ने इन पत्थरों को शिवलिंग मानते हुए पूजा-अर्चना शुरू कर दी। आसपास के लगभग 50 मीटर क्षेत्र में खोदाई की गई, जहां से पानी निकलता पाया गया लेकिन, जैसे ही इस दायरे के बाहर खोदाई की तो पानी नहीं निकला। इससे लोग यह मानने लगे कि यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं। महावा नदी लंबे समय से सूखी पड़ी थी इस दौरान पानी निकलना लोग चमत्कार मान रहे हैं।

बढ़ी आस्था, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया, जिसे देखते ही देखते हजारों लोग देखने पहुंचे। इस घटना के बाद, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी और वे पूजा अर्चना करने लगे। लोग शिवलिंग पर दूध चढ़ाने लगे। खबर फैलते ही सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएं, पुरुष और बच्चे मौके पर पहुंच गए। लोगों ने भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण करना शुरू कर दिया। श्रद्धालु परिक्रमा भी लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि भगवान शिव की कृपा से यहां शिवलिंग प्रकट हुआ है। श्रद्धालुओं का कहना है कि अब यहां नियमित पूजा-अर्चना जारी रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें