Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Due to Maha Kumbh studies up to class 8 will be online in Varanasi till February 5 DM issued order

इस जिले में पांच फरवरी तक ऑनलाइन होगी आठवीं तक की पढ़ाई, डीएम ने जारी किया आदेश

  • वाराणसी शहर में मौजूद सभी बोर्ड के आठवीं तक की कक्षाओं में अब पांच फरवरी तक के लिए ऑनलाइन पढ़ाई होगी। डीएम ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। डीएम के आदेश के मुताबिक महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अब वाराणसी का रुख कर रहे हैं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 26 Jan 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
इस जिले में पांच फरवरी तक ऑनलाइन होगी आठवीं तक की पढ़ाई, डीएम ने जारी किया आदेश

वाराणसी शहर में मौजूद सभी बोर्ड के आठवीं तक की कक्षाओं में अब पांच फरवरी तक के लिए ऑनलाइन पढ़ाई होगी। डीएम ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। डीएम के आदेश के मुताबिक महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अब वाराणसी का रुख कर रहे हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते स्कूल आने वाले बच्चों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का आदेश दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि श्रद्धालुओं के आने के चलते कई इलाकों में आवागमन बाधित हो रहा है, जिसके कारण सभी बोर्ड के स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाओं को पांच फरवरी तक ऑनलाइन चलाया जाए। इससे स्कूल आने वाले बच्चों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। बतादें कि महाकुम्भ से लौटने वालों आस्थावानों के सैलाब से शनिवार को विश्वनाथ धाम जाने वाली गलियां और सड़कें चोक हो गईं थीं। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने इस स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की थी, लेकिन भक्ति के रंग में रंगे लोगों की भीड़ से गोदौलिया, मैदागिन, लक्सा, अस्सी और बेनियाबाग मार्ग पर पैदल चलना दूभर हो गया था। विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में भीड़ की स्थिति यह थी कि सड़क का कोई हिस्सा खाली नहीं था।

ये भी पढ़ें:हरिद्वार के बाद प्रयागराज में भी डुबकी, अखिलेश यादव ने महाकुंभ में किया स्नान

मंदिर मार्ग पर घुसीं चार स्कूली बसें, बच्चे हलकान

शनिवार दोपहर मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर चार बड़ी स्कूल बसें श्रद्धालुओं की भीड़ से गुजरती रहीं, श्रद्धालु जैसे-तैसे बचते रहे। बसों में बैठे बच्चे भी हलकान होते रहे। स्कूल बसों के लिए बीते 10 दिसंबर को ट्रैफिक विभाग ने निर्देश जारी किया था। 15 स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर कहा गया था कि अपनी बड़ी बसों की जगह कैब की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कर लें। पहली जनवरी से स्कूल की बड़ी बसों के संचालन पर कार्रवाई की बात कही गई थी। इसके बाद भी कई स्कूलों की बड़ी बसें आ जा रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें