Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Drivers and conductors of roadways buses will be in uniform, strict action will be taken against misbehavior

रोडवेज बस के ड्राइवर-कंडक्टर वर्दी में रहेंगे, यात्रियों से दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई होगी

यूपी रोडवेज बस के ड्राइवर-कंडक्टर वर्दी में रहेंगे। साथ ही बस स्टेशन के कर्मचारियों को बता दिया कि यात्रियों से किसी तरह का दुर्व्यहार न किया जाए। ऐसी शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 06:47 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस के ड्राइवर-कंडक्टर वर्दी में रहेंगे, यात्रियों से दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई होगी

यूपी परिवहन निगम के एमडी ने महाकुम्भ की तैयारियों को देखते हुए मंगलवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि बस स्टेशन पर जाड़े की वजह से यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए समुचित व्यवस्था कर ली जाए। साथ ही बस स्टेशन के कर्मचारियों को बता दिया कि यात्रियों से किसी तरह का दुर्व्यहार न किया जाए। ऐसी शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ड्राइवर और कंडक्टर ड्रेस में हो और नेम प्लेट लगी होनी चाहिए।

एमडी ने कहा कि हर बस के अंदर ड्राइवर व कंडक्टर का नाम और मोबाइल भी लिखा रहेगा। इसके अलावा जिन पम्प से बसें डीजल लेंगी, वहां एक लेखाकार की 24 घंटे तैनाती रहेगी। बसों को रवाना करने से पहले उनकी मरम्मत करा जाएगी। उसमें जरूरी उपकरणों को जरूर रखा जाएगा। एमडी ने निर्देश दिया है कि बसें अपने पार्किंग स्थल पर ही खड़ी की जाएगी। बसों की सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए।

ऐसा जरूर करने के निर्देश दिए

एमडी मासूम अली सरवन ने कहा कि नेटवर्क की समस्या आने पर तुरन्त मैनुअल व्यवस्था के तहत टिकट बनाए जाएंगे। इसके लिए टिकट की बुक अलग से रख ली जाएगी। हेल्पलाइन मेला स्थल व बस स्टेशन पर 24 घंटे चालू रहेगी। अस्थाई बस स्टेशनों पर अस्पताल और एंबुलेंस की व्यवस्था क्षेत्रीय प्रबंधकों के जिम्मे रहेगी। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस से सम्पर्क बनाये रखने को कहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें