Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Double murder in Etawah, former CMO's son shot and killed his sister and niece

इटावा में डबल मर्डर, पूर्व सीएमओ के बेटे ने बहन-भांजी की गोली मारकर की हत्या

  • उत्तर प्रदेश के इटावा में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। यहां पूर्व सीएमओ के बेटे ने अपनी बहन और भांजी की हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में डबल मर्डर, पूर्व सीएमओ के बेटे ने बहन-भांजी की गोली मारकर की हत्या

इटावा में डबल मर्डर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पूर्व सीएमओ डॉ. एलएस चौहान के बेटे ने रविवार देर शाम अपनी बहन और भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के पीछे प्रापर्टी का विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

फ्रेंड्स कालोनी थाने के महेरा चुंगी चौराहे के पास पूर्व सीएमओ डॉ. एलएस चौहान का मकान है। वह अपनी 40 साल की बेटी ज्योति और चार साल की नातिन ताशू के साथ रहते थे। शनिवार को दामाद लखनऊ निवासी एडवोकेट राहुल भी घर आया था। इसी मकान में बेटा हर्षवर्धन भी अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार रात करीब नौ बजे फायरिंग की आवाज सुनकर पूर्व सीएमओ दूसरी मंजिल से नीचे आए तो देखा कि बेटी ज्योति और नातिन ताशू को लहूलुहान पड़े थे। आनन-फानन में मां-बेटी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि पूर्व सीएमओ ने बेटी के नाम पर एक मकान और 25 बीघे जमीन कर दी थी। इसी से हर्षवर्धन खुन्नश मानता था। राहुल के भी हाथ में गोली गई है। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि प्रापर्टी के विवाद में पूर्व सीएमओ के बेटे ने अपनी बहन और भांजी की हत्या कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें