Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़devotees rally in mahakumbh on maghi purnima cm yogi adityanath is monitoring from war room

माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला, सीएम योगी वॉर रूम से कर रहे निगरानी

  • अनुमान है कि माघी पूर्णिमा पर शाम तक 2.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहकर शासन-प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारी भीड़ प्रबंधन में जुटे हैं। वहीं CM योगी आदित्‍यनाथ खुद लखनऊ में अपने निवास स्‍थान पर वॉर रूम में हैं और भोर से ही महाकुंभ में इंतजामों की निगरानी कर रहे हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला, सीएम योगी वॉर रूम से कर रहे निगरानी

Sangam Snan on Magh Purnima in Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पांचवें प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। सुबह छह बजे तक ही तक ही 73 लाख श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके थे। अनुमान है कि माघी पूर्णिमा पर शाम तक 2.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहकर शासन-प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारी भीड़ प्रबंधन में जुटे हैं। वहीं सीएम योगी आदित्‍यनाथ खुद भोर में चार बजे से लखनऊ में अपने निवास स्‍थान पर वॉर रूम में हैं और भोर से ही महाकुंभ में इंतजामों की निगरानी कर रहे हैं। डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह भी वहां मौजूद हैं। माघी पूर्णिमा पर संगम स्‍नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी।

महाकुंभ में बीते एक महीने से संगम तट पर एक वक्त का भोजन और तीन वक्त स्नान और पूजन का संकल्प लेकर ठहरे कल्पवासी बुधवार से घर लौटेंगे। यह स्नान पिछले तीन स्नान पर्व से इसलिए भी अलग है क्योंकि इसमें अखाड़े नहीं हैं। संगम स्‍नान के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे स्नान करने वालों का आंकड़ा 45 करोड़ तो रात दस बजे 46.08 करोड़ पार हो गया। इस बीच महाकुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्ण ने एएनआई से कहा कि माघपूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हमारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। सब कुछ नियंत्रण में है। पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन, सब कुछ सक्रिय है। भक्त नियमों और विनियमों का पालन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बजते रहेंगे लाउडस्पीकर, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका; एक और PIL दाखिल

भीड़ और जाम के मद्देनजर प्रयागराज जाने वाले रास्‍तों के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। मेला क्षेत्र को नो वेहकिल जोन घोषित किया गया है। प्रशासन पार्किंग से शटल बसें चला रहा है। संगम तट पर यूपी पुलिस, पीएसी के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं। वे लोगों को यहां रुकने नहीं दे रहे हैं। यही वजह है कि श्रद्धालुओं की भारी संख्‍या के बावजूद कहीं भीड़ इक्‍ट्ठा नहीं हो पा रही ळै। भीड़ को संभालने के लिए मेला क्षेत्र में वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें:VVIP ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ का कर रहे दुष्प्रचार, योगी का विपक्ष पर निशाना

आज सार्वजनिक अवकाश, योगी ने दीं शुभकामनाएं

संत रविदास जयंती पर बुधवार (12 फरवरी) को सार्वजनिक अवकाश होगा। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय और बैंक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघी पूर्णिमा और संत रविदास जयंती पर प्रदेशवासियों और महाकुम्भ में पधारे संत-श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें