Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Cylinder exploded in a car parked in MahaKumbh parking lot

महाकुंभ में फिर लगी आग! पार्किंग में खड़ी कार में सिलेंडर फटने से धमाका, उड़े परखच्चे

महाकुंभ मेले में पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालु की कार में सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ। कार के परखच्चे उड़ गए। झूंसी-गरापुर मार्ग पर सोनौटी पार्किंग में खड़ी कार में उस वक्त हादसा हुआ, जब उसके अंदर कोई नहीं था।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, महाकुंभ नगरSat, 22 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में फिर लगी आग! पार्किंग में खड़ी कार में सिलेंडर फटने से धमाका, उड़े परखच्चे

महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लग गई। दरअसल पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालु की कार में सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ। कार के परखच्चे उड़ गए। झूंसी-गरापुर मार्ग पर सोनौटी पार्किंग में खड़ी कार में उस वक्त हादसा हुआ, जब उसके अंदर कोई नहीं था। धमाके के दौरान समीप खड़े एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना मिलती रही लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। घटना के चौबीस घंटे बाद भी कार मालिक का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी है।

झूंसी-गरापुर मार्ग पर सोनौटी में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग में पश्चिम बंगाल के नंबर प्लेट लगी कार में शुक्रवार की देर रात लगभग दो बजे तेज धमाका हुआ। इससे आसपास के लोग सहेम गए। क्षेत्रीयजनों ने कार में सिलेंडर फटने से धमाका होने की आशंका व्यक्त की है। हालांकि धमाका कैसे हुआ, इसकी अब तक पुष्टि तक नहीं हो सकी है। दूसरे दिन शनिवार को क्षतिग्रस्त कार पार्किंग में ही खड़ी रही, लेकिन कार मालिक नहीं आया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। सीएफओ डॉ आरके पांडेय ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं मिली है। उधर, झूंसी थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि कार के अंदर धमाका कैसे हुआ, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। कार मालिक के लौटने का इंतजार किया जा रहा है।

महाकुंभ में स्नान करने वालों का आंकड़ा 60 करोड़ के पार

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को शाम चार बजे तक कुल 1.11 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई जबकि 13 जनवरी से अभी तक कुल 60.42 करोड़ श्रद्धालु गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में महारिकॉर्ड, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार
ये भी पढ़ें:दिव्यांग युवती ने शालिग्राम के साथ लिए सात फेरे, साधु-संत बने बाराती

सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, एक अनुमान के मुताबिक दुनिया में कुल 120 करोड़ सनातनी हैं। इस लिहाज से महाकुंभ में दुनिया के आधे से अधिक सनातनी गंगा और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य फल प्राप्त कर चुके हैं। शिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व 26 फरवरी तक यह संख्या 65 करोड़ से भी ऊपर पहुंच सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें