Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi adityanath s first statement after mahakumbh stampede said ignore rumours take bath at nearby ghat

अफवाहों पर ना दें ध्‍यान, पास के घाट पर करें स्नान; महाकुंभ भगदड़ के बाद CM योगी का पहला बयान

  • सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर बिलकुल ध्‍यान न देने की अपील की है। साथ ही कहा है कि जहां हैं वहीं स्‍नान कर लें। संगम नोज पर जाने की कोशिश न करें। महाकुंभ हादसे को लेकर सुबह पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने सुबह से दो बार सीएम योगी से बात करके घटना की जानकारी ली है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 08:12 AM
share Share
Follow Us on
अफवाहों पर ना दें ध्‍यान, पास के घाट पर करें स्नान; महाकुंभ भगदड़ के बाद CM योगी का पहला बयान

CM Yogi first rection after Maha kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का पहला बयान सामने आया है। उन्‍होंने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर बिलकुल ध्‍यान न देने की अपील की है। साथ ही कहा है कि जहां हैं वहीं स्‍नान कर लें। संगम नोज पर जाने की कोशिश न करें। महाकुंभ हादसे को लेकर सुबह प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सुबह से दो बार सीएम योगी से बात करके घटना की जानकारी ली है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से बात कर केंद्र की ओर से पूरा सहयोग मुहैया कराने की बात कही है।

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि माँ गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। बता दें कि रात को एक बजे के करीब संगम नोज पर भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ क्‍यों और कैसे मची इस पर प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं दी है लेकिन प्रत्‍यक्षदर्शियों की ओर से कहा जा रहा है कि अचानक एक रेला आया और भगदड़ मच गई।

तमाम लोग बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और तोड़ते हुए आगे बढने की कोशिश करने लगे। भगदड़ में कुछ लोगों की मौत की सूचना आ रही है। कई लोग घायल हैं जिन्‍हें एंबुलेंसों से पहले महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्‍पताल पहुंचाया गया। बाद में कई घायलों को एंबुलेंस से शहर के दूसरे अस्‍पतालों में भेजा गया। कई लोग अब भी अपने प्रियजनों के न मिलने की शिकायत कर रहे हैं।

इस बीच अखाड़ा परिषद ने भी घटना से दुखी होकर शाही स्‍नान रद्द करने की बात कही। कई साधु-संतों ने सुबह अपने कैंपों के पास गंगा का आचमन किया। महाकुंभ के दूसरे प्रमुख स्‍नान पर्व मौनी अमावस्‍या पर आठ से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्‍नान करने की संभावना थी। दो दिन पहले से ही महाकुंभ नगर में करोड़ों की संख्‍या में श्रद्धालु जुट रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें