Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़car accident in firozabad tragic death of 3 people from 2 families returning from mahakumbh

फिरोजाबाद में कार एक्‍सीडेंट, महाकुंभ से लौट रहे 2 परिवारों के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

  • दोनों परिवार महाकुंभ में स्‍नान कर लौट रहे थे। हादसे में ड्राइवर और कार में बैठे दोनों परिवारों के अन्‍य सदस्‍य भी घायल हैं। ड्राइवर को झपकी आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसा, फिरोजाबाद की शिकोहाबाद तहसील के थाना नसीरपुर क्षेत्र में हुआ।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, फिरोजाबादWed, 19 Feb 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
फिरोजाबाद में कार एक्‍सीडेंट, महाकुंभ से लौट रहे 2 परिवारों के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Accident in Firozabad: यूपी के फिरोजाबाद में एक कार एक्‍सीडेंट में 2 परिवारों के मुखिया और एक लड़की की दर्दनाक की मौत हो गई है। दोनों परिवार महाकुंभ में स्‍नान कर लौट रहे थे। हादसे में ड्राइवर और कार में बैठे दोनों परिवारों के अन्‍य सदस्‍य भी घायल हैं। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसा, फिरोजाबाद की शिकोहाबाद तहसील के थाना नसीरपुर क्षेत्र में हुआ।

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस पर बुधवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब यह हादसा हुआ। दोनों परिवार, प्रयागराज कुंभ से स्नान करने के बाद वापस दिल्ली जा रहे थे। उनकी कार, नसीरपुर में माइल स्टोन 52.600 किलोमीटर पर आगे चल रहे किसी वाहन से टकरा गई। माना जा रहा है कि कार चलाते-चलाते ड्राइवर को झपकी आ गई होगी।

ये भी पढ़ें:राजधानी एक्सप्रेस में मारपीट, यात्री परिवार की शिकायत पर बरेली जंक्‍शन पर ऐक्‍शन

कार पर से नियंत्रण खो बैठने के चलते यह हादसा हुआ होगा। हादसे में कार में सवार पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया हैं। वहीं मृतकों के शवों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।

इनकी हुई है मौत

हादसे में कुणाल (35) पुत्र इनर देव सिंह, रंजीत (45) पुत्र रविंद्र और रंजीत की पेटी प्रेमलता (20) निवासीगण आजादपुर थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली , स्थाई पता ग्राम खानपुर थाना बारसोलीगंज जिला नवादा बिहार की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:आगरा में तेज रफ्तार ट्रक और मैक्‍स की टक्‍कर, 3 की मौत; 3 गंभीर रूप से घायल

ये हैं घायल

घायलों में ड्राइवर माधव (23) पुत्र ओमेश्वर सैनी निवासी ग्राम बडसू थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर, रूपा देवी (40) पत्नी कुणाल निवासी आजादपुर थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली ,स्थाई पता ग्राम खानपुर थाना बारसोलीगंज जिला नादा बिहार, रीता देवी (40) पत्नी रंजीत निवासी आजादपुर थाना नार्थ वेस्ट दिल्ली को अस्पताल में भर्ती कराया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें