बाल कटवाने गए बसपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, पहले गोली मारी, फिर चाकुओं से गोद डाला शव
फिरोजाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर बसपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फिर चाकुओं से गोदा गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।

यूपी के फिरोजाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर बसपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फिर चाकुओं से गोदा गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
पूरी घटना टूंडला थानान्तर्गत गांव मोहम्मदाबाद की है। बसपा नेता एवं दो बार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद उर्फ पप्पू कुशवाह (50) पुत्र कामता प्रसाद शनिवार सुबह अपनी बाइक से गांव में ही बाल कटवाने गए थे। जब वे बाल कटवाकर बाइक से घर लौट रहे थे तो घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे चार लोगों ने बसपा नेता में गोली मार दी। जिससे वह बाइक से नीचे गिर पड़े। इसके बाद गोली मारने वालों को लगा कि कहीं जिंदा न रहे जाए तो उन ऊपर चाकुओं से कई प्रहार किए। बसपा नेता पप्पू की मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या करने वाले भाग गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ टूंडला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया। मृतक के बेटे ने छह लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। वहीं, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि अभी तक की जानकारी में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक हत्या में पड़ोसियों का नाम सामने आ रहा है। जिनसे मृतक की पुरानी रंजिश चल रही थी। वर्ष 2016 में पप्पू कुशवाहा का बेटा दूसरे पक्ष के किसी युवक की हत्या के मामले में जेल गया था। उसकी रंजिश की वजह से यह हत्या हुई है। घटना में शामिल अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।