महाकुंभ में नाविक परिवार ने 45 दिन में कमाए 30 करोड़, सीएम योगी ने विधानसभा में सुनाई सक्सेस स्टोरी
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के एक नाविक परिवार ने 45 दिनों में 30 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी को सीएम योगी ने मंगलवार को विधानसभा में सुनाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए बताया कि महाकुंभ के आयोजन से प्रदेश को तीन लाख करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। उन्होंने अलग-अलग सेक्टर में हुई कमाई का भी ब्योरा दिया। इसके साथ ही प्रयागराज के एक नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी भी सुनाई। सीएम योगी ने बताया कि इस नाविक परिवार ने 45 दिनों के महाकुंभ में 30 करोड़ रुपए की शुद्ध बचत की है।
नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी सुनाते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना भी साधा। कहा कि सपा सबसे ज्यादा शोर मचाती रही। हमेशा कहती रही कि नाविकों का वहां शोषण हो रहा है। उन्हें कमाई नहीं करने दिया जा रहा है। जबकि असलियत इसके विपरीत है। सीएम योगी ने बताया कि वहां के एक नाविक परिवार में 130 नावें हैं। एक नाव ने करीब 23 लाख रुपए की कमाई की है। प्रति दिन की बचत देखेंगे तो एक नाव ने 50 से 52 हजार रुपया कमाया है। इस तरह पूरे परिवार की कमाई 45 दिनों में ही 30 करोड़ रुपए की हुई है।
सीएम योगी ने कहा कि 27 फरवरी को महाकुंभ के समापन पर वहां गया था। पहले मां गंगा के प्रति कृतज्ञता जताई, उनका पूजन किया। इसके बाद नाविकों के साथ संवाद भी किया था। नाविकों के लिए पैकेज की भी घोषणा की गई थी। सीएम योगी ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं। 45 दिनों के आयोजन ने भारत की विरासत और विकास की एक अनुपम छाप न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में छोड़ी है। महाकुंभ का आयोजन हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी। इसमें केंद्र और राज्य सरकारें खरी उतरीं। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की गूंज दुनिया में लंबे समय तक सुनाई देगी।
सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कहते हैं कि हमारी सोच सांप्रदायिक है, आप मुझे बताइए कि हमारी सोच कहां से सांप्रदायिक है। हमारा तो आदर्श है सर्व भवंतु सुखिनः, सरवे सरवे संतनु निरामया। क्या उसमें किसी के साथ कोई भेदभाव हुआ है। न जाति का भेद, ना क्षेत्र का भेद, ना मत और मजहब का भेद था। 100 से अधिक देशों के लोग बड़ी श्रद्धा भाव के साथ आए। जो भी विकास और विरासत की इस अनुपम छटा का सहभागी बना वह अभिभूत होकर गया।
सीएम योगी ने कहा कि ये हमारे सनातन धर्म के लिए गौरव की बात है। ये सिर्फ आध्यात्मिक उपलब्धि नहीं है बल्कि इस आयोजन से हमारी अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ का लाभ होने की उम्मीद है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा लाभ होटल उद्योग को हुआ है। इससे करीब 40 हजार करोड़ रुपए का राजस्व की उम्मीद है।