खेलो इंडिया में फुलसंदा के तुषार ने जीता गोल्ड
Bijnor News - खेलो इंडिया यूथ गेम में नहटौर के तुषार चौधरी ने वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 102 किलो वर्ग में कुल 289 किलो वजन उठाया। यह प्रतियोगिता 8 से 15 मई तक बिहार के राजगीरी में आयोजित हुई थी।...

खेलो इंडिया यूथ गेम के अंतर्गत नहटौर के फुलसंदा निवासी तुषार चौधरी ने वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता। तुषार चौधरी ने वेट लिफ्टिंग में 289 किलो वजन उठाया। 8 मई से 15 मई तक बिहार के राजगीरी में खेलो इंडिया यूथ गेम आयोजित हुए। जिसमें फुलसंदा निवासी संजय सिंह के पुत्र तुषार चौधरी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। गिलाड़ी स्थित वेट लिफ्टिंग अकादमी के कोच करण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तुषार ने 102 किलो वर्गभार में स्नैच में 126 किलो, क्लीन एन्ड जर्क में 163 किलो सहित कुल 289 किलो वजन उठाया। तुषार चौधरी की उपलब्धि पर वेटलिफ्टिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जसवंत सिंह एवं हिमांशु चांग, कोच करण सिंह,विकास कुमार, देवराज सिंह राजेंद्र सिंह आदि में खुशी जताई है।
कोच करण सिंह ने अन्य खिलाड़ियों से भी लक्ष्य की प्राप्ति तक निरंतर मेहनत करते रहने का आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।