5th Grader Falls from School Roof in Bijnor Parents Accuse Staff of Negligence स्कूल की छत से गिरकर बच्चा घायल, परिजनों का हंगामा , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor News5th Grader Falls from School Roof in Bijnor Parents Accuse Staff of Negligence

स्कूल की छत से गिरकर बच्चा घायल, परिजनों का हंगामा

Bijnor News - प्राथमिक विद्यालय चाहशीरी नंबर 1 में कक्षा पांच का छात्र हिरण्य शर्मा स्कूल की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार ने स्कूल स्टाफ पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 15 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल की छत से गिरकर बच्चा घायल, परिजनों का हंगामा

प्राथमिक विद्यालय चाहशीरी नंबर 1 में स्कूल की छत से गिरकर कक्षा पांच का छात्र हिरण्य शर्मा उर्फ हनी गम्भीर घायल हो गया। घायल बच्चे को परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित परिजन मोहल्लेवालों के साथ स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापिका सहित स्कूल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मामला संज्ञान में आने पर बीएसए ने टीचर को बुलाकर मामले की जानकारी ली। बिजनौर के मोहल्ला चौधरियान निवासी मोहित शर्मा का 10 वर्षीय बेटा हिरण्य शर्मा जानी चौक स्थित प्राथमिक विद्यालय चाहशीरी नंबर एक में कक्षा 5 में पढ़ता है। मंगलवार को छात्र स्कूल पढ़ने के लिए आया था।

छात्र स्कूल की छत से अचानक नीचे गिरकर घायल हो गया। छात्र के सिर में गम्भीर चोट आई है और परिजनों ने उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया। बुधवार को बच्चे के परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया और स्कूल की प्रधानाध्यापिका सहित स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पीड़ित पिता ने बीएसए को घटना की जानकारी दी और स्कूल के स्टाफ की शिकायत की। वर्जन.. मामला संज्ञान में आ चुका है। मैने विद्यालय की टीचर को बुलाया था। टीचर का कहना है कि बच्चा खिड़की पर झूल रहा था और गिर गया। फिलहाल में अस्पताल जाकर बच्चे के परिजनों से मिलूंगा। मामले की जांच कराई जाएंगी। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। - योगेन्द्र कुमार सिंह, बीएसए बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।