Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big relief to 12 lakh pensioners UP Yogi government increased dearness allowance by two percent

यूपी के 12 लाख पेंशनरों को बड़ी राहत, योगी सरकार ने दो प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

यूपी के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को भी महंगाई राहत की मंजूरी मिल गई है। इसके तहत इन्हें महंगाई राहत की दो प्रतिशत वृद्धि के साथ एक और किस्त मिलेगी होगी। यूपी सरकार के इस आदेश से प्रदेश के 12 लाख पेंशनरों को सीधा लाभ मिलेगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताThu, 24 April 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के 12 लाख पेंशनरों को बड़ी राहत, योगी सरकार ने दो प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

यूपी के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को भी महंगाई राहत की मंजूरी मिल गई है। इसके तहत इन्हें महंगाई राहत की दो प्रतिशत वृद्धि के साथ एक और किस्त मिलेगी होगी। यूपी सरकार के इस आदेश से प्रदेश के 12 लाख पेंशनरों को सीधा लाभ मिलेगा। अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया। यह दर एक जनवरी 2025 से लागू होगी। पेंशनरों को अनुमन्य महंगाई राहत में इस बढ़ोत्तरी के बाद पेंशन पर अनुमन्य महंगाई राहत की दर 53 प्रतिशत से बढ़कर एक जनवरी, 2025 से 55 प्रतिशत हो जाएगी।

महंगाई राहत की ऐसी धनराशि जो एक रुपये के आधे से कम होगी, उसे नजरअंदाज कर दिया जाएगा, जबकि आधे से अधिक को पूर्ण रुपये के रूप में लिया जाएगा। इसके अलावा अखिल भारतीय सेवाओं के पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स को महंगाई राहत दिए जाने का शासनादेश भी गुरुवार को वित्त विभाग ने जारी कर दिया। इसे महंगाई राहत की दर 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत की गई है। इससे पहले पांचवे, छठवें वेतमान वाले कार्मिकों व अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का डीए बढ़ने संबंधी आदेश जारी हुआ था।

सामूहिक विवाह योजना में कन्या को बैंक खाते में अब मिलेंगे 60 हजार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ पाने के लिए निर्धारित दो लाख रुपये वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर तीन लाख रुपये करने की आवश्यकता जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सामूहिक विवाह योजना वंचित वर्ग के लिए बड़ा संबल बनी है। अधिकाधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें, इसके लिए यह आवश्यक है कि पात्रता के लिए निर्धारित अधिकतम वार्षिक आय सीमा को बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में यह भी कहा कि राज्य सरकार ने नए वित्तीय वर्ष से सामूहिक विवाह योजना के तहत पात्र नवविवाहित जोड़ों को 51 हजार रुपये के स्थान पर एक लाख रुपये करने का निर्णय लिया है। एक लाख रुपये की इस राशि में से 60 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में जमा किये जाएं, जबकि नवविवाहित जोड़े को 25 हजार रुपये के उपहार दिए जाने चाहिए, शेष 15 हजार रुपये वैवाहिक समारोह में व्यय किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने इस व्यवस्था को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, वृद्धावस्था पेंशन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी पात्र वृद्धजन, पेंशन से वंचित न रहें। योजना के और बेहतर क्रियान्वयन के लिए इसे फैमिली आईडी से जोड़ा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि फैमिली आईडी से जुड़ने के बाद पात्रता की श्रेणी का कोई भी निराश्रित वृद्धजन जैसे ही 60 वर्ष का होगा, उसे तत्काल पेंशन की राशि मिलने लग जाएगी। मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को फैमिली आईडी के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन कवरेज बढ़ाने के लिए आवश्यक तकनीकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें