महिला ने एसपी से लगाई गुहार
Bhadoni News - गोपीगंज की एक विवाहिता ने एक युवक द्वारा अश्लील हरकत और मारपीट की शिकायत की थी। जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो महिला ने एसपी से न्याय की मांग की। यह घटना तब हुई जब वह मार्केटिंग के लिए जा रही थी और...

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र की एक निवासी विवाहिता ने एक युवक के ऊपर अश्लील हरकत छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत गोपीगंज थाने में की थी। लेकिन तहरीर पर मुकदमा कायम न होने से नाराज महिला ने मंगलवार को एसपी से न्याय की गुहार लगाई। बताया जाता है थाना क्षेत्र की एक महिला जो मार्केटिंग का कार्य करती है। प्रतिदिन की भांति वह मार्केटिंग के लिए वह निकली थी। जहां, उसका घर गांव में था वही से एक युवक उसका पीछा करता हुआ जगन्नाथपुर गांव के पास उसे रोककर अश्लील हरकत करने लगा। उसे मना करने पर उक्त युवक ने उसके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत लेकर थाने पर पहुंची तो प्रभारी निरीक्षक ने कहा की जांच के उपरांत ही कोई कार्यवाही की जाएगी। उक्त महिला थानाध्यक्ष की बातों से संतुष्ट नहीं हुई गोपीगंज पुलिस समझौते का दबाव दूसरे दिन भी बनाती रही इसीलिए अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर चली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।