Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़basant panchami mahakumbh huge crowd sangam snan administration on alert lakhs took the dip till 8 am

बसंत पंचमी से पहले महाकुंभ में भारी भीड़, अलर्ट पर प्रशासन; सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख ने लगाई डुबकी

  • एक बार फिर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। उधर, मौनी अमावस्‍या पर हुए हादसे के बाद से अलर्ट मोड पर चल रहा प्रशासन और पुलिस संगम पहुंचकर घाट के किनारे रुक जाने वाले श्रद्धालुओं को वहां से हटा रही है। सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया जा रहा है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
बसंत पंचमी से पहले महाकुंभ में भारी भीड़, अलर्ट पर प्रशासन; सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख ने लगाई डुबकी

Mahakumbh on Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के स्‍नान पर्व से पहले प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। उत्‍तर प्रदेश के सूचना विभाग के मुताबिक दो फरवरी को सुबह आठ बजे तक 41:90 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके थे। वहीं मौनी अमावस्‍या पर मची भगदड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। महाकुंभ में भारी भीड़ की वजह से कहीं कोई अनहोनी न होने पाए इसे लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। शनिवार को महाकुंभ आए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी अफसरों को सख्‍त हिदायत दी है कि कहीं कोई चूक न होने पाए।

बसंत पंचमी पर स्‍नान का पुण्‍य प्राप्‍त करने की इच्‍छा लेकर एक बार फिर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। उधर, मौनी अमावस्‍या पर हुए हादसे के बाद से अलर्ट मोड पर चल रहा प्रशासन और पुलिस संगम पहुंचकर घाट के किनारे रुक जाने वाले श्रद्धालुओं को लगातार वहां से हटा रही है। सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया जा रहा है। असल में मौनी अमावस्‍या पर हादसे के बाद यह बात सामने आई थी कि होडिंग एरिया में बड़ी संख्‍या में लोग रुके और सोए थे। इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। लोगों को वहां रुकने या सोने की इजाजत नहीं दी जा रही है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है।

ये भी पढ़ें:VIDEO: फूट-फूटकर रोने लगे MP अवधेश प्रसाद, दी इस्‍तीफे की धमकी; बोले-हे राम…

बसंत पंचमी स्नान से पहले स्टेशनों पर वनवे व्यवस्था

बसंत पंचमी स्नान पर्व पर आने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए शनिवार आधी रात से सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वनवे व्यवस्था लागू कर दी गई है। दो से पांच फरवरी तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। यहां से ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। यात्रियों को प्रयाग स्टेशन से गाड़ियां मिलेंगी।

प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए केवल सिटी साइड से प्रवेश दिया जाएगा, जबकि सिविल लाइंस साइड यात्रियों की निकासी होगी। इसी तरह प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयाग, फाफामऊ और सूबेदारगंज स्टेशनों पर भी यात्रियों के लिए एक ओर से प्रवेश और दूसरी ओर से निकासी की व्यवस्था लागू की गई है। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और नैनी स्टेशन पर अलग-अलग दिशाओं में जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष रंग-कोड वाले आश्रय स्थल बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:जीजा ने लोन लेकर दी साली की सुपारी, दोस्‍तों के साथ मिलकर गैंगरेप के बाद हत्‍या

प्रयाग जंक्शन

- इविवि की ओर से स्टेशन जाने के लिए प्रवेश मिलेगा

- निकासी के लिए दूसरी ओर छोटा बघाड़ा साइट का गेट

प्रयागराज रामबाग

- प्रवेश केवल स्टेशन रोड लल्लू एंड संस की ओर से होगा

- निकासी लाउदर रोड से गेट नंबर एक दो तीन की ओर से होगा

झूंसी स्टेशन

- प्रवेश व निकास दोनों ओर से होगा। यहां दोनों ओर यात्री आश्रय स्थल बनाए गए हैं।

सूबेदारगंज जंक्शन

- प्रवेश केवल झलवा (कौशाम्बी रोड) की ओर से दिया जाएगा।

- निकास केवल जीटी रोड की ओर दिया जाएगा।

- आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर तीन से प्रवेश दिया जाएगा।

फाफामऊ जंक्शन

- फाफामऊ रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

- दूसरे प्रवेश द्वार से यात्री प्रवेश करेंगे जबकि मुख्य द्वार से निकासी होगी

प्रयागराज जंक्शन

- प्रवेश केवल सिटी साइड (प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर) से होगा।

- निकास केवल सिविल लाइंस साइड से होगा।

- अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय से प्रवेश दिया जाएगा।

- आरक्षित टिकट वालों को सिटी साइड से गेट नंबर पांच के माध्यम से अलग से प्रवेश दिया जाएगा।

नैनी जंक्शन

- प्रवेश केवल स्टेशन रोड से मिलेगा।

- निकास केवल मालगोदाम की ओर (द्वितीय प्रवेश द्वार) से होगा।

- यात्रियों को गेट नंबर दो से प्रवेश दिया जाएगा।

प्रयागराज छिवकी

- प्रवेश केवल प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से होगा।

- निकास केवल जीईसी नैनी रोड (प्रथम प्रवेश) की ओर से होगा।

- आरक्षित टिकट वालों को गेट नंबर दो से प्रवेश दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें