सड़क पाटने के नाम पर मनमाने तरीके से खोदी जा रही मिट्टी
Barabanki News - त्रिवेदीगंज में मंगलपुर चौराहे से कोठी तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। ठेकेदार द्वारा खेतों से अनियमित तरीके से मिट्टी खोदी जा रही है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है।...

त्रिवेदीगंज। क्षेत्र के मंगलपुर चौराहे से होकर धौरहरा नदी पुल होते हुए कोठी तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन से खेतों से मनमाने तरीके से मिट्टी की खुदाई करके सड़क पटरी के दोनों तरफ मिट्टी पटाई की जा रही है। इसको लेकर ग्रामीणों बेहद नाराजगी है। ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी खुदाई के दौरान कई किसानों के खेत में लगी पिपरमेंट भी खोद दी गई है। किसानों को इस सड़क सीमा में आने वाली जमीन का चिह्नीकरण भी नहीं किया गया है। कहीं कम तो कई ज्यादा मनमाने तरीके से मिट्टी खोदी जा रही है। एक तरफ जहां क्षेत्रवासी सड़क चौड़ीकरण के कार्य से खुश हैं, तो वहीं सड़क के किनारे बिना मुआवजे के खोदी जा रही किसानों के खेत से मिट्टी की खुदाई को लेकर किसान असंतुष्ट भी हैं।
किसानों का कहना है कि कम से कम राजस्व टीम और सम्बन्धित सड़क विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को उसके खेत से खोदी जा रही मिट्टी के मानक की खुदाई की जानकारी तो देनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।