Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़baraatis and gharaatis clashed over playing songs on the DJ the bride relative died in the fight

डीजे पर गाना बजाने को लेकर भिड़ गए बाराती और घराती, मारपीट में दुल्हन के रिश्तेदार की चली गई जान

कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बारात में मनपसंद गाना बजाने के विवाद में लड़की पक्ष के लोगों और बारातियों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कौशांबीTue, 10 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on
डीजे पर गाना बजाने को लेकर भिड़ गए बाराती और घराती, मारपीट में दुल्हन के रिश्तेदार की चली गई जान

यूपी के कौशांबी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कोखराज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बारात में मनपसंद गाना बजाने के विवाद में लड़की पक्ष के लोगों और बारातियों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के बघेलापुर गांव निवासी दिरगज सरोज की बेटी की सोमवार की रात शादी थी। बारात जिले के चरवा थाना क्षेत्र के पकसराई गांव से आई थी। बारात में द्वार पूजन के दौरान मनपसंद गाना बजाने को लेकर लड़की पक्ष के लोगों और बारातियों में विवाद हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें लड़की पक्ष के बबलू (32) और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल ले जाते समय बबलू की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि रोहित का मूरतगंज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मामले में तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें:मेरठ में रिश्तों का कत्ल, मां से मिलने की जिद पर कलयुगी बाप ने मासूम की ली जान

प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर युवक ने दे दी जान

उधर, कानपुर के कौशलपुरी में प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतक का बेड पर मोबाइल पड़ा था, जिसमें आधी रात व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल मिली। पता चला कि मोबाइल नंबर उसकी प्रेमिका का था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के मुताबिक युवक की पुरानी गर्लफ्रेंड किसी दूसरे से बात करने लगी थी, जिसके चलते वह परेशान था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें