रंजिश में जिंदा जलाए मवेशी, पिता-पुत्र पर आगजनी का मुकदमा
Badaun News - गांव मनकापुर कौर में मंगलवार रात एक घर में आग लगने से तीन मवेशी जिंदा जल गए और कई झुलस गए। आगजनी में बाइक, सामान और राशन भी जल गया। पीड़ित विजेंद्र कश्यप ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दो आरोपी उनके...

थाना क्षेत्र के गांव मनकापुर कौर में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में आग लगने से तीन मवेशी जिंदा जल गए और कई झुलस गए। आगजनी की इस वारदात में बाइक, सामान व राशन जल गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव के रहने वाले विजेंद्र कश्यप ने बताया कि उनके खेत में लगे पेड़ों को लेकर उनके तहेरे भाइयों पुत्तू लाल और नन्हे से पहले विवाद हो चुका था। उसी पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार रात करीब 11 बजे दोनों आरोपी उसके घर पहुंचे और पशुशाला के छप्पर में आग लगा दी।
उस समय 17 पशु बंधे थे। आग की चपेट में आकर एक बकरी, एक बछिया और एक बछड़ा मौके पर ही जलकर मर गए, जबकि कई पशु तड़पते हुए झुलस गए। इतना ही नहीं, वहां खड़ी एक पल्सर बाइक, भरा हुआ भूसा, गेहूं की बोरी, चारपाई और अन्य घरेलू सामान भी राख हो गया। विजेंद्र ने आरोपियों को मौके पर भागते देखा और पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि विजेंद्र शराब पीने के आदी हैं और यह साजिश भी हो सकती है। थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है, तथ्य जैसे भी निकलेंगे, उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।