चोरी की घटनाओं पर लगाएं अंकुश
Azamgarh News - आजमगढ़ में एसपी हेमराज मीना ने पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा की। उन्होंने चोरी और नकबजनी की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए पिकेट गश्त करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और घटनास्थल का निरीक्षण करने के निर्देश...

आजमगढ़। पुलिस लाइन में एसपी हेमराज मीना ने मंगलवार की रात में अपराध समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चोरी, नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पिकेट गश्त करें। प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। चोरी, नकबजनी की घटनाओं के शत प्रतिशत अनावरण, संपत्ति की बरामदगी करें। गंभीर घटनाओं में राजपत्रित अधिकारी 24 घंटे में घटनास्थल का निरीक्षण करें। बीट प्रणाली का सुदृढ़ीकरण करें। आरक्षियों को उचित तरीके से बीट वितरण करते हुए प्रतिदिन मीटिंग ली जाए। इस दौरान एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।