जमीन बेचने के नाम पर 48 हजार की धोखाधड़ी
Azamgarh News - आजमगढ़ में 48 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रामप्यारे यादव ने आरोप लगाया कि अमरप्रेम ने उनकी जमीन बेचने के लिए पैसे लिए, लेकिन चार साल बाद भी बैनामा नहीं किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत...
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 15 May 2025 01:45 AM

आजमगढ़। नगर कोतवाली में जमीन बेचने के नाम पर 48 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। जहानागंज थाना क्षेत्र के गंभीरवन निवासी रामप्यारे यादव ने आरोप लगाया कि फरास टोला निवासी अमरप्रेम ने अपनी जमीन बेचने के नाम पर नकद और खाते में कुल 48000 रुपये लिए हैं। 31 मार्च 2021 को एग्रीमेंट भी किया है। चार साल बीतने के बाद भी उसने भूमि का बैनामा नहीं किया। पीड़ित की तहरीर पर नगर कोतवाली की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।