Municipal Commissioner Critiques Construction Unit for Elevated Drain on Marris Road निर्माण कार्यों में लापरवाही पर सीएंडीएस व ईको ग्रीन को नोटिस , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMunicipal Commissioner Critiques Construction Unit for Elevated Drain on Marris Road

निर्माण कार्यों में लापरवाही पर सीएंडीएस व ईको ग्रीन को नोटिस

Aligarh News - नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बुधवार को निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान इको ग्रीन को फटकार लगाई। उन्होंने मैरिस रोड पर नाले को सड़क से ऊंचा बनाने की इंजीनियरिंग तकनीक पर सवाल उठाए। इको ग्रीन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 15 May 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
निर्माण कार्यों में लापरवाही पर सीएंडीएस व ईको ग्रीन को नोटिस

फोटो.. मैरिस रोड पर नाला सड़क से ऊंचा बनाने पर लगाई इकाई को फटकार नगर आयुक्त ने कहा किस इंजीनियरिंग व मानक के तहत नाला सड़क से ऊंचा बनाया स्मार्ट सिटी लिमिटेड से नोटिस जारी करने को दिए निर्देश अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नगर आयुक्त ने बुधवार को सेवाभवन में निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा की। इसमें सीएंडडीएस व निर्माण इकाई इको ग्रीन को फटकार लगाई। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि मैरिस रोड पर नाला सड़क से ऊंचा किस इंजीनियरिंग तकनीक के तहत बनाया गया। सरकारी धन का दुरुपयोग व काम में देरी पर इको ग्रीन कंपनी को नोटिस देने के निर्देश दिए।

वहीं को कड़ी चेतावनी दी। सीएंडडीएस की ओर से संचालित प्रोजेक्ट्स की नगर आयुक्त ने समीक्षा की। सीएंडडीएस के इंजीनियर रोहित तोमर से कहा ख़राब निर्माण व धीमी गति के कारण आम नागरिकों के सामने नगर निगम की छवि धूमिल हो रही है। मैरिस रोड पर सड़क से ऊंचा नाला निर्माण किस मानक व इंजीनियरिंग तकनीक से बनाया गया। कहा हर एक प्रोजेक्ट का तकनीकी रूप से भौतिक सत्यापन स्वयं करेंगे। जन आकांक्षाओं व शहर की जरूरत के अनुसार ही निर्माण कार्य भविष्य में कराए जाएंगे। स्मार्ट सिटी को निर्देश दिए कि दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।