Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after maha kumbh maha abhiyan will run in up important news for teachers doctors and businessmen

महाकुंभ के बाद यूपी में चलेगा महाभियान, शिक्षकों-डॉक्‍टरों और कारोबारियों के लिए अहम खबर

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अहमियत को देखते हुए राज्य में मानव संसाधन को इसमें पारंगत बनाने की तैयारी है। महाकुम्भ के बाद इस महाअभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। अलग-अलग चरणों में इन लोगों को क्लासरूम ट्रेनिंग के जरिए AI और मशीन लर्निंग के बारे में बताया पढ़ाया जाएगा

Ajay Singh हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊSun, 16 Feb 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के बाद यूपी में चलेगा महाभियान, शिक्षकों-डॉक्‍टरों और कारोबारियों के लिए अहम खबर

Artifical Intelligence: यूपी में लाखों शिक्षक, डॉक्टर, कारोबारियों, महिलाओं और स्‍वयं सहायता समूहों से जुड़े किसानों के लिए अहम खबर है। उन्‍हें एआई की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए योगी सरकार ने एक महायोजना तैयार की है। आने वाले वक्त में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की अहमियत को देखते हुए राज्य में मानव संसाधन को इसमें पारंगत बनाने की तैयारी है। महाकुम्भ के बाद इस महाअभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। अलग-अलग चरणों में इन लोगों को क्लासरूम ट्रेनिंग के जरिए एआई और मशीन लर्निंग के बारे में बताया पढ़ाया जाएगा और व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। इसके लिए ऑफलाइन कक्षाएं लगेंगी।

डॉक्टर एआई टूल्स के जरिए बीमारियों की पहचान कर सकेंगे। सरकारी अधिकारी एआई आधारित डिसीजन सिस्टम के बारे में दक्ष होंगे। शिक्षक इसके जरिए शिक्षा प्रबंधन में एआई उपयोग के बारे में सीखेंगे। छात्रों के लिए इसमें रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे। किसान एआई आधारित फसल योजना और कीटनाशक नियंत्रण व बाजार के बारे में बेहतर काम कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:खाना जल्‍दी मांगने पर बवाल, पत्‍नी ने पति के सीने में चाकू घोंपकर कर दिया मर्डर

असल में पिछले दिनों दावोस में वर्ल्ड इकनामिक फोरम की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। वहां से लौटकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बैठक कर इस अभियान की योजना बनाई और आईटी कंपनियों को तैयार कर लिया।

ये भी पढ़ें:बंदरों के आतंक से छह दिन में दूसरी जान गई, दूसरी मंजिल से कूद गया युवक; मौत

चरणवार ढंग से प्रशिक्षण

- सरकारी अधिकारी- आईएएस, पीसीएस अधिकारी, जिला, निदेशालय व निगमों के कर्मचारी

- शिक्षक व प्रोफेसर- प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक व पालीटेक्निक व आईटीआई के शिक्षक

-डाक्टर- सभी शहरी व गांवों में तैनात

- छात्र- माध्यमिक उच्च शिक्षा के छात्र, पालीटेक्निक व आईटीआई छात्र

- प्रोफेशनल्स - सभी प्रोफेशनल्स व कामकाजी महिलाएं

- ग्रामीण- प्रधान, प्रगतिशील किसान, स्वयं सहायता समूह

-यूपी में एआई ज्ञान से लैस होंगे लाखों शिक्षक, अधिकारी, डाक्टर, किसान, कारोबारी

- कुम्भ के बाद यूपी में निजी आईटी कंपनियां देंगी प्रशिक्षण

-ऑफलाइन प्रशिक्षण के लिए बड़े शहर में लगेंगी विशेष कक्षाएं

-दावोस समिट में बनी थी यूपी को एआई तकनीक का हब बनाने की तैयारी

अगला लेखऐप पर पढ़ें