Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after blue drum snake now suitcase another husband brutally murdered wife s hands did not tremble illicit relationship

नीले ड्रम और सांप के बाद सूटकेस, यूपी में एक और पति का बेरहमी से कत्‍ल; नहीं कांपे पत्‍नी के हाथ

  • पत्‍नी ने इश्‍क में रोड़ा बने पति को रास्‍ते से हटाने के लिए प्रेमी को ही हत्या की सुपारी दे दी। रात में दोनों ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या के समय पत्नी ने जरा सा भी रहम नहीं दिखाया। वह बच न जाए, इसलिए उसके शरीर पर एक बार नहीं, बल्कि छह से अधिक बार धारदार हथियार से हमला कराया।

Ajay Singh संवाददाता, देवरियाMon, 21 April 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
नीले ड्रम और सांप के बाद सूटकेस, यूपी में एक और पति का बेरहमी से कत्‍ल; नहीं कांपे पत्‍नी के हाथ

नीले ड्रम और सांप से डसवाने के बाद सोशल मीडिया में अब कत्‍थई सूटकेस की चर्चा है। मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड में पत्‍नी मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल की गिरफ्तारी के बाद एक से बढ़कर एक केस आ रहे हैं। अवैध संबंधों में सिर्फ कत्‍ल नहीं हो रहे बल्‍कि‍ अपने गुनाह को छिपाने के लिए एक से बढ़कर एक तरीके भी अपनाए जा रहे हैं। मुस्‍कान ने पति के शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट से पैक किया तो मेरठ में ही रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति को पहले गला दबाकर मारा फिर सांप से डसवाकर वारदात को अलग शक्‍ल देने की कोशिश की। पिछले महीने औरैया में तो एक नव नवेली दुल्‍हन ने शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी के साथ मिलकर 2 लाख की सुपारी दी और पति की गोली मारकर हत्‍या करा दी। अब यूपी के देवरिया से ऐसी ही एक नई कहानी सामने आई है। यहां बीवी ने इश्‍क में रोड़ा बने शौहर को रास्‍ते से हटाने के लिए प्रेमी को ही हत्या की सुपारी दे दी। रात में दोनों ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या के समय पत्नी ने जरा सा भी रहम नहीं दिखाया। पति बच न जाए, इसलिए उसके शरीर पर एक बार नहीं, बल्कि छह से अधिक बार धारदार हथियार से हमला कराया। पति के मर जाने का यकीन होने के बाद दोनों ने कत्‍थई रंग के सूटकेस में शव को रखा और फिर एक खेत में फेंक दिया।

देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के भटौली की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। लोग इस कांड को भी मेरठ के नीले ड्रम और सांप से पति को डसवाने वाली घटना की एक और कड़ी के तौर पर देख रहे हैं। शादी के बाद के नाजायज रिश्‍ते यूपी में लगातार नई-नई अपराध कथाओं को जन्‍म दे रहे हैं। मईल थाना क्षेत्र के भटौली के रहने वाले नौशाद तीन भाई थे। यह सऊदी काम करने लगे तो घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई। इसके बाद वह गांव के बाहर जमीन खरीद कर मकान बनवा लिए। वहां उनकी पत्नी अपनी इकलौती बेटी के साथ रहती थी जबकि परिवार के अन्य सदस्य गांव वाले घर पर रहते हैं।

ये भी पढ़ें:खेत में बैग देख अवाक रह गए किसान, पुलिस ने खोला तो निकली लाश; देवरिया में हड़कंप

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बीच नौशाद की पत्नी का रिश्ते के भांजे से प्रेम हो गया। दोनों के प्रेम की चर्चा कई गांवों तक है। बताया जा रहा है कि एक वर्ष पहले नौशाद जब गांव आए थे तो इन दोनों का मामला उनके सामने भी आ गया। नौशाद ने सख्ती दिखाई तो पंचायत हुई। पंचायत में यह तय हुआ कि दोनों अब एक-दूसरे से नहीं मिलेंगे। लेकिन नौशाद के जाने के बाद दोनों का प्रेम पुन: परवान चढ़ गया। दोनों आए दिन मिलने लगे थे।

ऐसे पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

एक सप्ताह पहले ही सऊदी अरब से नौशाद कमाकर आए थे। अभी नौशाद के सूटकेस में कुछ कागजात रखे हुए थे। हत्या करने के बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए नौशाद के सूटकेस को पूरी तरह से पत्नी व उसके प्रेमी ने खाली कर दिया, लेकिन एक कागजात उसी में छूट गया। इसके अलावा सूटकेस पर भी एयरपोर्ट वाला टैग लगा हुआ था। जब फोरेंसिक टीम सूटकेस से नमूना एकत्रित कर रही थी, उसी समय कागजात मिल गए। इसके बाद टीम गांव पहुंच गई और पड़ताल शुरू की तो पता चला कि नौशाद की पत्नी का गांव के रहने वाले भांजे से ही अवैध संबंध है।

ये भी पढ़ें:सौरभ हत्‍याकांड: टुकड़ों में पहुंचा शव, चेहरा दिखाने को गिड़गिड़ाती रहीं मां-बहन

अवाक रह गए ग्रामीण

गांव के लोगों का कहना था कि नौशाद का व्यवहार बहुत अच्छा था। पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी होने के बाद भी उसे वह कबूल लिए थे। ग्रामीणों का कहना था कि पत्नी ने जो कृत्य किया है, उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। वहीं पिता मन्नू अहमद का रोते-रोते बुरा हाल हो गया था। वह महिला पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। फफक-फफक कर रो रही बेटी आतिफा भी मां के इस कृत्य पर शर्मिंदा थी।

ये भी पढ़ें:मुस्‍कान का केस देख आया सर्पदंश से पति के कत्‍ल का आइडिया, जेल में बेचैन रविता

देवरिया में पहले भी हो चुकी है इस तरह की वारदात

वैसे देवरिया जिले में ही इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। 30 सितंबर 2023 में भलुअनी थाना क्षेत्र जोगिया गांव के समीप गद्दे में युवती का धड़ तो बैग में दोनों पैर मिले थे। बाद में एसओजी ने घटना का पर्दाफाश कर दिया। प्रेमी ने ही गोरखपुर शहर में युवती की हत्या की थी। दोनों बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले थे।

ये भी पढ़ें:मुंह दिखाई के रुपयों से दी पति की सुपारी, अब औरैया में नई दुल्हन ने सुहाग उजाड़ा
अगला लेखऐप पर पढ़ें