Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After being released from jail in Azamgarh a history sheeter took out a convoy of 30 vehicles arrested

जेल से छूटने के बाद हिस्ट्रीशीटर ने निकाला 30 गाड़ियों का काफिला, गिरफ्तार

  • यूपी के आजमगढ़ जिले में जेल से छूटने के बाद हिस्ट्रीशीटर ने 30 गाड़ियों के काफिला निकाला। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक कार से पांच लाख नगदी के साथ मिठाइयां और फूल-माला बरामद किया गया। हिस्ट्रीशीटर पर 30 मुकदमा दर्ज है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
जेल से छूटने के बाद हिस्ट्रीशीटर ने निकाला 30 गाड़ियों का काफिला, गिरफ्तार

आजमगढ़ में सिधारी क्षेत्र के इटौरा स्थित जिला कारागार से बुधवार देररात रिहा होने के बाद 30 गाड़ियों के काफिले के साथ घर जा रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके काफिले की सात गाड़ियों को सीज करते हुए उनके चालकों को हिरासत में ले लिया। एक कार से पांच लाख नगदी के साथ मिठाइयां और फूल-माला बरामद किया गया। उस पर आजमगढ़, जौनपुर और गोरखपुर में 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

काफिले के साथ जा रहे गैंगस्टर ने जेल से आगे इटौरा तिराहे के पास रोकने पर दरोगा के साथ धक्कामुक्की और अभद्रता की थी। महराजगंज थाना क्षेत्र के हथियागढ़ गांव निवासी अमरजीत यादव शातिर अपराधी है। वह गैंगस्टर के मामले में इटौरा स्थित जिला कारागार में बंद था। बुधवार को उसे जमानत मिल गई। अमरजीत के जेल से छूटने के बाद भारी संख्या में रिश्तेदार और समर्थक जुट गए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि इटौरा जेल से छूटने के बाद वह काफिला निकालने की तैयारी में है। रात करीब साढ़े 11 बजे वह 30 गाड़ियों के साथ निकला। जेल से आगे तिराहे पर इटौरा पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने अमरजीत की काली रंग की स्कार्पियो को रोक लिया। इस पर अमरजीत गाड़ी से उतरा और चौकी इंचार्ज से धक्कामुक्की करते हुए वर्दी पर लगा नेमप्लेट नोंच दिया। गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें:VIDEO: 50 से अधिक गाड़ियों का काफिला खड़ा कर काटा केक, उत्पात के साथ फायरिंग भी

चौकी इंचार्ज ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। थोड़ी ही देर में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गई जिस पर लोग भागने लगे। सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी, मुबारकपुर थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार और जहानागंज थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार फोर्स के साथ इटौरा तिराहे पर पहुंच गए। भारी संख्या में पुलिस के पहुंचने पर काफिले में शामिल लोग भागने लगे। पुलिस ने सात वाहनों को पकड़ लिया। उनके चालकों को हिरासत में लेने के बाद वाहन सीज कर दिए। जांच के दौरान एक कार से पांच लाख रुपये की नगदी और अन्य कारों से फूल-माला और मिठाइयां बरामद हुईं।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि जनपद में धारा 163 बीएनएसएस लागू है। इस दौरान किसी प्रकार का जुलूस निकालना प्रतिबंधित है। गैंगस्टर का आरोपी जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद काफिला निकाल रहा था। रोकने पर पुलिस के साथ अभद्रता की। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जेल के आसपास 50 से भी अधिक लग्जरी गाड़ियां जमा हो गई थीं। तिराहे पर विवाद के बाद कई लोग वहां से चुपके से निकल गए। तीन थानों की फोर्स पहुंचने के बाद अफरातफरी मच गई। अधिकतर लोग भाग निकले। केवल सात गाड़ियां ही पकड़ी जा सकीं। पकड़े गए वाहनों में भाजपा और सपा के झंडे लगे थे।

मुलायम सिंह के करीबी रहे ज्योतिषी की हत्या का है आरोपी

गैंगस्टर अमजरीत यादव जौनपुर जनपद में वर्ष 2012 में हुई ज्योतिषी डॉ. रमेश तिवारी की हत्या का भी दोषी है। इस मामले में उसे न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा हुई थी। बाद में हाईकोर्ट से उसे जमानत मिल गई। मारे गए ज्योतिषी रमेश तिवारी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें