Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Accident in UP Boat capsized in river while taking selfie five people drowned father and son died

यूपी में हादसा: सेल्फी लेते समय नदी में पलट गई नाव, पांच लोग डूबे; पिता-पुत्र की मौत

झांसी के एरच थाना क्षेत्र में दर्द-विदारक घटना सामने आई है। शनिवार गांव डिकौली में बेतवा नदी में नौका-विहार के दौरान सेल्फी लेते संतुलन बिगड़ने से कश्ती पलट गई। जिसमें नाव सवार पांच लोग पानी में डूब गए।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, झांसीSat, 26 April 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में हादसा: सेल्फी लेते समय नदी में पलट गई नाव, पांच लोग डूबे; पिता-पुत्र की मौत

झांसी के एरच थाना क्षेत्र में दर्द-विदारक घटना सामने आई है। शनिवार गांव डिकौली में बेतवा नदी में नौका-विहार के दौरान सेल्फी लेते संतुलन बिगड़ने से कश्ती पलट गई। जिसमें नाव सवार पांच लोग पानी में डूब गए। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर तीन को बाहर निकाला गया। जबकि पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कस्बा एरच में रिश्तेदारी में बच्चे का जन्मदिन पार्टी में शामिल होने कुछ लोग आए हुए थे। शनिवार सुबह समारोह के बाद राकेश कुशवाहा (40) अपने बेटे अंशुल (18) सहित अन्य पांच रिश्तेदारों के साथ डिकौली घाट के पास नहाने गए थे। इसी बीच सभी लोग स्टीमर से नौका विहार करने लगे। कुछ लोग उतरे तो कुछ सेल्फी लेने लगे। जिससे कश्ती का संतुलन बिगड़ गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, नाव पलट गई। जिससे पांचों लोग नदी के पानी में डूब गए। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।

कड़ी मशक्कत के बाद तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन, राकेश कुशवाहा और अंशुल डूब गए। गोताखोरों की मदद ली गई। काफी देर बाद उनके श्वों को पानी से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी नीलेश कुमारी ने बताया कि बेतवा नदी में नौका विहार के दौरान यह हादसा हुआ। दो लोगों की मौत हो चुकी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें