Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़3 security agencies deployed at the Ayodhya railway station to control the huge crowd lakhs of devotees are coming

अयोध्या में भारी भीड़ को नियंत्रित करने को रेलवे स्टेशन में लगीं 3 सुरक्षा एजेंसियां, लाखों की संख्या में आ रहे श्रद्धाल

  • अयोध्या में भारी भीड़ को नियंत्रित करने को रेलवे स्टेशन में 3 सुरक्षा एजेंसियां तैनात की गई हैं। स्टेंशन परिसर में 24 घंटे भीड़ का दबाव रहता है। लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। इसलिए रेलवे की ओर से यह सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, अयोध्या। अनुराग शुक्लाSun, 23 Feb 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
अयोध्या में भारी भीड़ को नियंत्रित करने को रेलवे स्टेशन में लगीं 3 सुरक्षा एजेंसियां, लाखों की संख्या में आ रहे श्रद्धाल

अयोध्या धाम जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण के लिए तीन सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है। पहले से आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी थी। लेकिन दिल्ली हादसे के बाद अब एक कंपनी सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी) को भी लगाया गया है। क्योंकि प्रयागराज से स्नान कर अयोध्या आने और यहां से वापस गन्तव्य तक जाने के लिए ज्यादातर श्रद्धालु रेल मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे स्टेंशन परिसर में 24 घंटे भीड़ का दबाव रहता है। इसलिए रेलवे की ओर से यह सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं।

प्रयागराज मेला शुरू होने के पहले स्टेंशन परिसर में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। आरपीएफ के उप निरीक्षक अरविंद तिवारी बताते हैं कि दो सीओ,चार इंस्पेक्टर,13 सब इंस्पेक्टर सहित लगभग 325 पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती है। जीआरपी में भी इसी तरह 160 की संख्या की मौजूदगी है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हर सम्भव उपाय किया जा रहा है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्रियों का आवागमन हो रहा है। अब अधिकारियों ने रविवार से एक कंपनी एसएसबी की तैनाती की है। जिसमे 80 की संख्या में सुरक्षाबलों की मौजूदगी है। जो स्टेंशन के अंदर से लेकर बाहर पूरे परिसर में तैनात हैं।

प्रतिदिन अतिरिक्त 12 ट्रेन ट्रेनों का हो रहा है आवागमन: स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार चौबे बताते हैं प्रतिदिन 12 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चल रहीं हैं। जिसमें चार रिंग रेल, पांच स्पेशल ट्रेन भी समाहित है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को निकालने के लिए चार अतिरिक्त ट्रेन पटना तक के लिए अयोध्या से चलाई गई हैं। इसी के साथ जरूरत पड़ने पर अगल-बगल के स्टेशनों पर चार से पांच रेक अतिरिक्त खड़े रहते हैं। भीड़ को स्टेशन पर रुकने नहीं दिया जा रहा है।संख्या अधिक होते ही तत्काल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। उन्होंने बताया प्लेटफार्म तक आने और जाने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:अयोध्या-काशी की तरह संभल वाले भी करेंगे क्रूज-बोट से गंगा की सैर
ये भी पढ़ें:राम दरबार की सभी मूर्तियां कब पहुंचेंगी राम मंदिर?नृपेन्द्र मिश्रा ने दिया अपडेट

207 ट्रेनों से 10 लाख 35 हजार यात्रियों का हुआ आवागमन

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया लखनऊ मंडल द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या धाम जंक्शन व अयोध्या कैंट से महाकुंभ मेला के लिए कुल मिलाकर 207 विशेष रेल गाड़ियों का संचालन किया गया है। जिसमें लगभग 10 लाख 35 हजार यात्रियों व श्रद्धालुओं का आवागमन हो चुका है।

होल्डिंग एरिया में छांव के लगाया गया टेंट

प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ अत्यधिक ना हो इसलिए स्टेशन परिसर में यात्रियों को रोकने के लिए टेंट लगाकर होल्डिंग एरिया बनाया गया है। यह सुविधा रविवार से शुरू की गई है। प्लेटफार्म तक उन्हीं यात्रियों को जाने की अनुमति दी जा रही है, जिनकी ट्रेन आने वाली होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें