Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan opposition leader tikaram juli reaction on state budget

'हर राजस्थानी पर एक लाख रुपए का कर्ज होगा', BJP सरकार के बजट पर कांग्रेस नेता का दावा

राजस्थान की बीजेपी सरकार ने बुधवार को राज्य का बजट पेश किया। बजट करीब 5.37 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है। इसमें कई घोषणाएं की गईं हैं। हालांकि, नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने बजट को राज्य की जनता पर कर्ज का बोझ डालने वाला बताया है।

Subodh Kumar Mishra भाषा, जयपुरWed, 19 Feb 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
'हर राजस्थानी पर एक लाख रुपए का कर्ज होगा', BJP सरकार के बजट पर कांग्रेस नेता का दावा

राजस्थान की बीजेपी सरकार ने बुधवार को राज्य का बजट पेश किया। बजट का आकार 5.37 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। इसमें कई घोषणाएं की गईं हैं। हालांकि, नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने बजट को राज्य की जनता पर कर्ज का बोझ डालने वाला बताया है।

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पेश किए बीजेपी सरकार के बजट को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान की जनता पर कर्ज का बोझ डालने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह फेल है, जो बजट में दिख रहा है। पिछले बजट में अनुमान लगाया गया कि करीब दो लाख 65 हजार करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्तियां होंगी, लेकिन ये लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया, जबकि केंद्र सरकार से पहले से ज्यादा मदद मिली।

उन्होंने कहा कि राजस्थान पर भाजपा सरकार में कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में यह सरकार पर कर्ज सवा सात लाख करोड़ रुपए के पार हो जाएगा। यानी हर राजस्थानी पर एक लाख रुपए का कर्ज ये सरकार लादने जा रही है। वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान को लेकर की गई घोषणाओं को झूठा साबित कर रही है।

ये भी पढ़ें:मोदी की घोषणाओं को झूठा साबित कर रही बीजेपी सरकार, राजस्थान के बजट पर अशोक गहलोत
ये भी पढ़ें:राजस्थान बजट में बुजुर्ग, विधवा और किसानों को तोहफा, भजनलाल सरकार ने बढ़ाई पेंशन

अपने बजट भाषण में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले साल में ही राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए जनता द्वारा व्यक्त किए गए विश्वास को सही प्रमाणित किया है। उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के विकास की द्योतक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वर्ष 2025-26 में बढ़कर 19.89 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।

इससे पहले सदन की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सरकार की ओर से 20 फरवरी को शून्यकाल के बाद जवाब दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विपक्षी कांग्रेस कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा लगाए गए फोन टैपिंग के आरोपों पर सरकार का जवाब मांग रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें