Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan government budget elders vidow disabled farmer pension increases

राजस्थान बजट में बुजुर्ग, विधवा और किसानों को तोहफा, भजनलाल सरकार ने बढ़ाई पेंशन

  • बुधवार को राजस्थान सरकार का बजट पेश किया गया। इस बजट में छोटे किसानों, विधवाओं, एकल नारियों के साथ ही कई लोगों को मिलने वाली पेंशन की राशि बढ़ा दी गई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 19 Feb 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान बजट में बुजुर्ग, विधवा और किसानों को तोहफा, भजनलाल सरकार ने बढ़ाई पेंशन

बुधवार को राजस्थान सरकार का बजट पेश किया गया। इस दौरान बुजुर्गों, विधवाओं, एकल नारियों के साथ लघु-सीमांत किसानों और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन की राशि भी बढ़ाने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। राजस्थान सरकार ने इन सभी की पेंशन राशि बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति महीने कर दी है।

बुधवार को बजट पेश करने के दौरान राजस्थान की वित्त मंत्री ने ये ऐलान किया है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने ऐलान करते हुए कहा कि बजट में एकल महिलाओं, विधवाओं, बजुर्गों, लघु-सीमांत किसानों और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि इस बढ़ी हुई पेंशन के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। ऐसे में किसानों और महिलाओं के साथ ही बुजुर्गों और दिव्यगों को राहत मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सदन में भजनलाल सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट प्रस्तुत किया जिसमें वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों में 31 हजार नौ करोड़ 41 लाख रुपए का राजस्व घाटा और 84 हजार 643 करोड़ 63 लाख रुपए का राजकोषीय घाटा बताया गया हैं। इसमें वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों में तीन लाख 25 हजार 545 करोड़ 90 लाख रुपए का राजस्व व्यय, दो लाख 94 हजार 536 करोड़ 49 लाख रुपए की राजस्व प्राप्तियां बताई गई हैं। दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में कहा कि जीएसडीपी वर्ष 2025-26 में बढ़कर 19 लाख 89 हजार करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि 2 लाख और मकनों तक पेयजल ‘कनेक्शन’ उपलब्ध कराये जाएंगे और इस पहल पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने 1.25 लाख घरों में पाइप से गैस पहुंचाने की भी घोषणा की। कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार 60,000 करोड़ रुपये की लागत से नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव घोषणापत्र में किए गए 58 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं तथा पिछले बजट की 73 प्रतिशत घोषणाएं पूरी कर दी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें