Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bhajan Lal government denies tapping Kirori phone, Congress walks out of the House

भजनलाल सरकार ने किरोड़ी सहित अन्य के फोन टैपिंग से किया इंकार; कांग्रेस ने सदन से किया वॉक आउट

  • भजनलाल सरकार ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों पर जवाब दिया तो कांग्रेस के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने क्या कहा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 20 Feb 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
भजनलाल सरकार ने किरोड़ी सहित अन्य के फोन टैपिंग से किया इंकार; कांग्रेस ने सदन से किया वॉक आउट

राजस्थान विधानसभा में आज फोन टैपिंग का मामला गरमाया रहा। भजनलाल सरकार ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों पर जवाब दिया तो कांग्रेस के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा सहित किसी अन्य नेता का फोन टैप नहीं किया गया है।

कांग्रेस नेताओं ने सदन से किया वॉक आउट

भजनलाल सरकार के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जब सरकार ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं हुआ है, तो फिर आप उनके ऊपर क्या एक्शन लेंगे। अगर ऐसा है तो आप किरोड़ी लाल का इस्तीफा क्यों नहीं स्वीकार करते। इसके साथ ही विपक्ष के नेताओं ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में कहां-कितनी हुई बारिश; जानिए 25 फरवरी तक के मौसम का हाल

भारी मांग के बाद सरकार ने दिया स्पष्टीकरण

आपको बता दें कि विपक्ष सरकार से इस मामले में सदन के अंदर स्पष्टीकरण मांग रही थी, लेकिन भजनलाल सरकार इससे बच रही थी। वह लगातार यह कह रही थी कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है, लेकिन फिर आज सदन में चर्चा के दौरान 2 बजे के बाद इसका जवाब दिया गया।

पहले भी लगे थे सरकार पर आरोप

टीकाराम जूली ने कहा कि मैं जवाहर सिंह बेढम के बयान से संतुष्ट हूं। मैं बस यह जानना चाहता हूं कि झूठे आरोप लगाने वाले कैबिनेट मंत्री पर आप क्या कार्यवाई करेंगे, क्योंकि यह पहली बार नहीं हुआ है। राइजिंग राजस्थान प्रोग्राम के वक्त भी कैबिनेट मंत्री ने सरकार पर आरोप लगाए थे। उस दौरान उन्होंने खुद को सीएम के शक के घेरे में होना करार दिया था।

ये भी पढ़ें:प्रैक्टिस के वक्त गर्दन पर गिरी भारी रॉड,गोल्ड मेडलिस्ट पॉवर लिफ्टर की मौत;VIDEO
ये भी पढ़ें:'हर राजस्थानी पर एक लाख रुपए का कर्ज होगा', BJP सरकार के बजट पर कांग्रेस नेता
अगला लेखऐप पर पढ़ें