Hindi Newsराजस्थान न्यूज़A criminal shot himself in Rajasthan committed suicide after finding himself surrounded by the police

राजस्थान में बदमाश ने खुदको गोली से उड़ाया; पुलिस से घिरा पाते ही की सुसाइड

  • राजस्थान के कोटा में बदमाश द्वारा खुदको गोली मारने का मामला सामने आया है। बदमाश ने पुलिस की घेराबंदी के दौरान पकड़े जाने के डर से खुद के सिर में गोली मारकर सुसाइड कर ली।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, कोटाSun, 2 Feb 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में बदमाश ने खुदको गोली से उड़ाया; पुलिस से घिरा पाते ही की सुसाइड

राजस्थान के कोटा में बदमाश द्वारा खुदको गोली मारने का मामला सामने आया है। बदमाश ने पुलिस की घेराबंदी के दौरान पकड़े जाने के डर से खुद के सिर में गोली मारकर सुसाइड कर ली। पूरा घटनाक्रम बोरखेड़ा के बारां रोड पर बनी एक कॉलोनी में सामने आया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और आगे की छानबीन जारी है।

डीएसपी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि फायरिंग के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसके लिए हम कई जगह पर लगातार दबिश डाल रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की वारदात में शामिल एक बदमाश और रूद्रेश उर्फ आरडीएक्स, श्रीनाथपुरम कॉलोनी के एक मकान में छुपा हुआ है। सूचना के अनुसार पुलिस टीम बनाकर मौके पर भेजी गई, लेकिन बदमाश ने अपने घर का गेट नहीं खोला। पुलिस ने बदमाश को चारो तरफ से घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा देख बदमाश ने अवैध पिस्तौल से खुद के सिर में गोली मार ली। गोली इतने करीब से लगी थी कि उसने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:एक गिलास ये पानी पी लीजिए, फिर देखता हूं...;अब राहुल गांधी भर लाए बोतल में पानी

पुलिस के अनुसार 26 जनवरी की रात को महावीर नगर थाना इलाके के जीए डी सर्किल पर सिगरेट को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में बदमाशों ने दुकानदार पर गोली चला दी थी। इस पूरे घटनाक्रम में दुकानदार घायल हो गया था, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। वारदात में चार आरोपी के नाम सामने आए थे। इनमें से एक रुद्र उर्फ आरडीएक्स भी था। वहीं इस मामले में एक आरोपी रजनीश पोटर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

रिपोर्ट- योगेंद्र महावर

ये भी पढ़ें:हरियाणा की माटी में जन्म लिया और उसे ही कलंकित किया, सैनी का केजरीवाल पर हमला
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में धर्म की आड़ में ऐसे कब्जा हुई हजारों एकड़ जमीन; पुष्कर सिंह धामी
ये भी पढ़ें:जिनके अपने शीशमहल होते हैं, उन्हें गरीब की झुग्गी और 2BHK नहीं दिखते: PM मोदी
अगला लेखऐप पर पढ़ें