Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Those who have their own glass palaces cannot see the slums and 2BHKs of the poor, PM Modi

जिनके अपने शीशमहल होते हैं, उन्हें गरीब की झुग्गी और 2BHK नहीं दिखते: PM मोदी का केजरीवाल पर हमला

  • आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर.के.पुरम में रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर शीशमहल के मुद्दे को लेकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
जिनके अपने शीशमहल होते हैं, उन्हें गरीब की झुग्गी और 2BHK नहीं दिखते: PM मोदी का केजरीवाल पर हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर शीशमहल के आरोप लगाते हुए कई बार हमला बोला है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर.के.पुरम में रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिनके अपने शीशमहल होते हैं, उन्हें गरीब की झुग्गी और 2बीएचके नहीं दिखते। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने और क्या कहा।

पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा जिनके अपने शीशमहल होते हैं उन्हें गरीब की झुग्गी और मिडिल क्लास का 2बीएचके दोनों नहीं दिखते हैं। मोदी ने कहा कि एक तरफ भाजपा आपकी कमाई बढ़ा रही है, बचत बढ़ा रही है। वहीं आपदा ने दिल्ली वालों का जीना मुश्किल करके रखा हुआ है।

ये भी पढ़ें:5 मर्डर का आरोपी गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग अरेस्ट; फिलीपींस से किया गया डिपोर्ट

मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपदा ने दिल्ली को बीमारियां दी हैं। दूषित हवा से ही दिल्ली वालों को हर साल सैकड़ों-करोड़ रुपये का नुकसान होता है। खांसी-जुकाम, फेफड़ों और सांस की बीमारियां दिल्ली में बढ़तीं जा रही हैं। यमुना जी का बुरा हाल कर दिया है। गंदा पानी पीने से भी आए दिन यहां बीमारियां हो रही हैं। बीमारी के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, लोग काम पर नहीं जा पा रहे।

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के सीएम हाउस को शीशमहल कहकर बुलाती है। ऐसा करते हुए आम आदमी पार्टी और संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधती है। बीजेपी शीशमहल पर जरूरत से ज्यादा खर्च करने के आरोप लगाती रही है। बीजेपी का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने शीशमहल पर 75-80 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

ये भी पढ़ें:एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी; केजरीवाल के आरोपों पर PM मोदी की दो टूक
अगला लेखऐप पर पढ़ें