Hindi Newsराजस्थान न्यूज़6 Congress MLAs including Dotasara suspended from budget session of Rajasthan Assembly

‘दादी’ वाले बयान पर राजस्थान विधानसभा में हंगामा, डोटासरा समेत 6 कांग्रेस विधायक बजट सत्र से निलंबित

  • मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में एक अनुचित शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की

Sourabh Jain भाषा, जयपुर, राजस्थानFri, 21 Feb 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
‘दादी’ वाले बयान पर राजस्थान विधानसभा में हंगामा, डोटासरा समेत 6 कांग्रेस विधायक बजट सत्र से निलंबित

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को कथित अशोभनीय व निंदनीय आचरण करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के छह विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा रखे गए इस आशय के प्रस्ताव के पारित होने की घोषणा की। इसके बाद सदन की कार्यवाही 24 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई।

मुख्य सचेतक गर्ग ने विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, 'मैं निवेदन करता हूं कि प्रतिपक्ष के सदस्यों द्वारा सदन में अशोभनीय और निंदनीय आचरण किए जाने के फलस्वरूप निम्नांकित माननीय सदस्यों गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन, हाकिम अली व संजय कुमार को मौजूदा बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया जाए।'

देवनानी ने इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित हुआ घोषित किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 24 फरवरी दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

बता दें कि मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में एक अनुचित शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी।

दरअसल, राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी सवाल का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह इस योजना (कामकाजी महिलाओं के छात्रावास पर) का नाम अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर रखा था।’

ये भी पढ़ें:इंदिरा तु्म्हारी दादी; राजस्थान विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने की यह डिमांड
ये भी पढ़ें:… तो चप्पल से पीटो, डरो नहीं; राजस्थान के राज्यपाल ने लड़कियों से क्यों कहा ऐसा

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पर आपत्ति जताई और मंत्री से माफी मांगने एवं शब्द को कार्यवाही से हटाए जाने की मांग की। इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और वे आसन के सामने आ गए। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। चौथी बार शाम चार बजे जब सदन की बैठक हुई तो मुख्य सचेतक गर्ग ने विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव रखा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें