Hindi Newsपंजाब न्यूज़Harbhajan Singh Raised Questions on Bulldozer Action of Punjab Government against Drug Dealers After Took U Turn

हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार के बुलडोजर ऐक्शन पर खड़े कर दिए सवाल, बवाल हुआ तो मारा यू-टर्न

  • बुलडोजर ऐक्शन पर सवाल खड़े करते हुए हरभजन सिंह ने कहा था कि मैं इस हक में नहीं हूं कि कोई नशा बेचता है तो उसका घर गिरा दिया जाए। किसी के सिर पर छत है तो उसका घर गिरा देना अच्छा ऑप्शन नहीं है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Wed, 19 March 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार के बुलडोजर ऐक्शन पर खड़े कर दिए सवाल, बवाल हुआ तो मारा यू-टर्न

पंजाब सरकार के नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन पर आप सांसद हरभजन सिंह ने ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने बुलडोजर ऐक्शन पर कहा कि वह घर गिराने की कार्रवाई के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि, आप नेताओं के विरोध के बाद हरभजन ने यू-टर्न लेते हुए पंजाब सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया। दरअसल, पंजाब की मान सरकार इन दिनों राज्य में नशा तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है। कई तस्करों के घरों को बुलडोजर से गिराया गया है। खुद अरविंद केजरीवाल भी इन कार्रवाई पर सीधी नजर रखे हुए हैं। बुलडोजर ऐक्शन पर सवाल खड़े करते हुए हरभजन सिंह ने कहा था कि मैं इस हक में नहीं हूं कि कोई नशा बेचता है तो उसका घर गिरा दिया जाए। तस्करों की गिरफ्तारी की जानी चाहिए। किसी के सिर पर छत है तो उसका घर गिरा देना अच्छा ऑप्शन नहीं है।

आप के राज्यसभा सांसद की इस टिप्पणी के बाद पार्टी के भीतर से ही विरोध शुरू हो गया। सोमनाथ भारती ने पंजाब में ड्रग माफियाओं के खिलाफ पंजाब सरकार की बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करने के लिए राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह की निंदा की और उनके बयान को पूरी तरह से अनुचित बताया। 'एक्स' पर एक पोस्ट में भारती ने कहा, "हरभजन सिंह जी, मुझे पता चला कि आपने पंजाब के युवाओं और पंजाब के भविष्य को बर्बाद करने वाले ड्रग माफियाओं के खिलाफ आप की पंजाब सरकार की बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया है। इन ड्रग माफियाओं ने लाखों परिवारों को बर्बाद कर दिया है, उन्होंने बूढ़े माता-पिता के सपनों को रौंद दिया है, उन्होंने नवविवाहित लड़कियों के सपनों को आग में डाल दिया है और आप उनका पक्ष ले रहे हैं? ड्रग माफियाओं के पक्ष में आपका बयान निम्नलिखित तीन मामलों में पूरी तरह से अनुचित है।"

अपने बयान से पलटे हरभजन सिंह

टिप्पणी पर विरोध होते ही हरभजन अपने बयान से पलट गए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ''मैं यह बात बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहता हूं। पंजाब सरकार पंजाब में ड्रग तस्करों के खिलाफ इतनी कठोर कार्रवाई करने वाली पहली सरकार है। मैं पंजाब पुलिस और सरकार के पूर्ण समर्थन में खड़ा हूं। आखिरकार हमारे पास एक ऐसी सरकार है जो ड्रग्स के उन्मूलन के लिए गंभीर है और संदेश स्पष्ट है। हम सब मिलकर ड्रग्स के खिलाफ इस युद्ध को जीतेंगे। आइए अपने महान राज्य को किसी भी तरह के नशे से मुक्त बनाएं।'' भज्जी ने पहले कहा था कि ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए... लेकिन घरों को नहीं तोड़ा जाना चाहिए।

'सरकार के खिलाफ सार्वजनिक बयानों से बचना चाहिए'

सोमनाथ भारती ने यह भी कहा कि हरभजन सिंह का बयान गलत है क्योंकि इन ड्रग माफियाओं ने देश की आध्यात्मिकता को नष्ट कर दिया है और इसे ड्रग्स की धरती में बदल दिया है। भारती ने कहा, "इन ड्रग माफियाओं ने हमारे पूज्य गुरुओं की धरती को नष्ट कर दिया है। आध्यात्मिकता की धरती को ड्रग्स की धरती में बदल दिया गया है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।" उन्होंने हरभजन के बयान की निंदा करते हुए कहा कि एक युवा आइकन के तौर पर उन्हें पंजाब के युवाओं को बचाने के लिए कुछ कहना और करना चाहिए। सोमनाथ भारती ने कहा, "आप एक यूथ आइकन हैं और आपको पंजाब के युवाओं को बचाने के लिए कुछ कहते और करते हुए दिखना चाहिए, लेकिन आपका बयान कुछ और ही दर्शाता है।" भारती ने कहा, "पार्टी, हमारे नेताओं और हमारी सरकारों के सार्वजनिक बयानों या कार्यों के विपरीत कुछ भी कहने से सख्ती से बचना चाहिए। मेरी पार्टी में पर्याप्त लोकतंत्र है और आपको ऐसी कोई भी बात नेतृत्व के सामने कहनी चाहिए, न कि सार्वजनिक रूप से।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें