TVS ने आईक्यूब के इस कॉन्सेप्ट को विजन आईक्यूब का नाम दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी आईक्यूब की नेक्सट जनरेशन के लिए इस नाम का इस्तेमाल कर सकती है।
नेक्स्ट जनरेशन का iQube बड़ा होगा, क्योंकि कॉन्सेप्ट में बड़े बॉडी पैनल और शार्प स्टाइलिंग संकेत देखने को मिल रहे हैं। ये स्कूटर बहुत लंबा और चौड़ा भी नजर आ रहा है।
नेक्स्ट जनरेशन iQube पूरी तरह से अलग EV सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। अभी कंपनी ने इस स्कूटर से जुड़ी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन दो रिमूवेबल बैटरी पैक दिखाई दिए।
इस बात की बहुत संभावना है कि TVS नेक्स्ट जनरेशन के iQube के साथ स्वैपेबल या रिमूवेबल बैटरी का तरीका अपना सकता है। मौजूदा मॉडल में यह सुविधा नहीं है। इन दिनों कई कंपनियां रिमूवेबल बैटरी दे रही हैं।
अभी तक, इस कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वैरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, आने वाले दो से तीन सालों में कुछ उम्मीद की जा सकती है। अपने स्टाइलिश लुक के साथ ये मार्केट में ग्राहकों को खींचने में कामयाब हो सकता है।