बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। आरसीबी ने गुरुवार (13 फरवरी) को पटादीर को नया कप्तान नियुक्त किया। वह फ्रेंजाइजी के आठवें कप्तान हैं। वह आईपीएल में 27 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 34.74 की औसत से 799 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट और एक वनडे मुकाबला खेला है।
पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ आईपीएल में आरसीबी के पहले कप्तान थे। उन्होंने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में आरसीबी की बागडोर संभाली। उनके नेतृत्व में फ्रेंचाइजी ने 14 मैच खेले और सिर्फ चार जीते।
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने आईपीएल 2009 में 6 मैचों में आरसीबी की बागडोर संभाली। उनकी अगुवाई में फ्रेंचाइजी ने दो मैच जीते और चार में हार का मुंह देखा।
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को 2009 में सीजन के बीच पीटरसन की जगह कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2010 में भी टीम की कमान संभाली। कुंबले के नेतृत्व में आरसीबी ने 35 मैचों में से 19 जीते और 16 गंवाए।
न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी ने आईपीएल 2011 और 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की। उनकी अगुवाई में टीम ने 28 मैच खेले। इस दौरान आरसीबी ने 15 मुकाबले जीते और 13 हारे।
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को आईपीएल 2013 में आरसीबी का कप्तान नियुक्त किया गया। उन्होंने 2021 तक फ्रेंचाइजी की बागडोर संभाली। उनके नाम एक धाकड़ रिकॉर्ड है। वह आरसीबी के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने 50 से अधिक मैचों में नेतृत्व किया। कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 143 मैच खेले और 66 जीते जबकि 80 में हार का मुंह देखा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी आरसीबी की बागडोर संभाल चुके हैं। उन्होंने साल 2017 में बेंगलुरु टीम का तीन मैचों में नेतृत्व किया, जिसमें एक जीत और दो हार मिली। कोहली उस सीजन में तीन मैचों में चोटिल होने के कारण नहीं खेले थे, जिसकी वजह से वॉटसन कार्यवाहक कप्तान बने।
कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी को आरसीबी की कमान मिली। वह आईपीएल 2024 तक फ्रेंचाइजी के कप्तान थे। उनकी अगुवाई में आरसीबी ने तीन सीजन में 42 मैच खेले। टीम ने इस दौरान 21 मैच जीते और 21 गंवाए।