Police File Case Against Husband and In-Laws for Triple Talaq and Dowry Harassment दहेज उत्पीड़न: तीन तलाक के तहत रिपोर्ट दर्ज, पति समेत सात नामजद , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice File Case Against Husband and In-Laws for Triple Talaq and Dowry Harassment

दहेज उत्पीड़न: तीन तलाक के तहत रिपोर्ट दर्ज, पति समेत सात नामजद

Bijnor News - शादी के पांच साल बाद, शमीमा खातून ने पति तय्यब और ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। ससुराल वाले कम दहेज का ताना देकर उसे परेशान करते थे। पति ने चंडीगढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 28 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
दहेज उत्पीड़न: तीन तलाक के तहत रिपोर्ट दर्ज, पति समेत सात नामजद

विवाहिता की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों पर तीन तलाक सहित दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अफजलगढ थाना क्षेत्र के गांव मानियावाला निवासी जमीरूद्दीन की पुत्री शमीमा खातून द्वारा दर्ज में कहा गया है कि करीब 05 साल पहले मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक उसका निकाह धामपुर थानांतर्गत गांव जित्तनपुर हारून के पुत्र तय्यब के साथ हुआ था। परिजनों ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। लेकिन (पति) तय्यब (ससुर) हारून तथा (सास) जरीना सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोग खुश नही थे। कम दहेज का ताना देकर प्रताडित कर खाने से भी परेशान रखते थे। पंचायत के दौरान भविष्य में परेशान न करने का भरोसा दिए जाने के बाद परिजनों द्वारा ससुराल भेज दिया गया। लेकिन ससुराल पक्ष द्वारा दोबारा परेशान करने लगे तथा बाइक और पचास हजार नकदी की मांग करने लगे। परिजनों की स्थिति का हवाला देकर असमर्थता जताने पर गाली-गलौच तथा मारपीट करते हुए धक्का देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद पति तय्यब चण्डीगढ चला गया और वहीं से फोन पर तीन बार तलाक-तलाक कहकर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।