कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मैच ईडन गार्डंस में खेला जा रहा था। चलते मैच में अचानक आई बारिश ने सबकुछ पानी-पानी कर दया।
पंजाब की टीम ने बड़ा स्कोर किया था। उम्मीद थी कि यह मैच जीतकर वह प्वॉइंट्स टेबल में खुद को बेहतर बनाएगी। लेकिन बारिश के चलते मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया। ऐसे में पंजाब के स्पिनर हरप्रीत ब्रार काफी निराश नजर आए।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ पंजाब के ही खिलाड़ी निराश थे। बारिश आने के चलते हताशा का मंजर केकेआर के खेमे में भी नजर आ रहा था।
पंजाब किंग्स की तरफ प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। प्रियांश ने 35 बॉल पर 69 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंद पर 83 रनों की पारी खेली।
बड़ी संख्या में कोलकाता नाइट राइडर्स के समर्थक मैच देखने आए थे। लेकिन बारिश के खलल के चलते पड़ी बाधा ने इन दर्शकों को भी उदास कर दिया।