बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र अपने जमाने में के हिट एक्टर रहे हैं। धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने पर्दे पर अपने जमाने की लगभग सभी हीरोइनों के साथ स्क्रीन शेयर किया है, लेकिन सबसे ज्यादा अगर उनकी जोड़ी किसी के साथ पसंद की गई तो वो थीं हेमा मलिनी। हेमा और धर्मेंद्र और एक साथ 35 फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको धर्मेंद्र और हेमा की हिट और फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 35 फिल्मों में एक साथ काम किया है। लेकिन इनमें से 20 फिल्में हिट रही हैं।
धर्मेंद्र और हेमा की इन हिट फिल्मों की लिस्ट में शराफत, तुम हसीन मैं जवान, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, दोस्त, पत्थर और पायल, प्रतिज्ञा, शोले, चरस, ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा, खेल खिलाड़ी का, आजाद, अली बाबा और 40 चोर, बगावत, राजपूत, राजतिलक, जान हथेली पे, छोटी सी बात मूवी का नाम शामिल है।
इसके अलावा धर्मेंद्र और हेमा की 15 फिल्में कमाल नहीं दिखा सकीं। इन फिल्मों के नाम हैं, नया जमाना, मां, किनारा, दिल्लगी, दिल का हीरा, आस पास, दो दिशाएं, द बर्निंग ट्रेन, क्रोधी, सम्राट, रजिया सुल्तान, टेल मी ओ खुदा, कहते हैं मुझको राजा, फंदेबाज और मेहरबानी।
शोले को मिली सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले को IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। शोले को IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली है।
वहीं, दूसरे नंबर पर रेटिंग के मामले में आजाद फिल्म रही। इसे IMDb पर 7.3 रेटिंग मिली है।
बता दें कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की है। हेमा से पहले उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की थी।