Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsBrave Young Woman Breaks Silence After Assault in Bah Village

युवती से गैंग रेप का मुकदमा दर्ज

Agra News - बाह गांव की एक युवती के साथ अक्तूबर 2024 में विपिन और भानुप्रताप ने दुष्कर्म किया। धमकी दी गई थी कि वह किसी को नहीं बताएगी। लेकिन 21 फरवरी को खेत में विपिन ने फिर से हमला किया। युवती ने अपने भाई को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 23 Feb 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
युवती से गैंग रेप का मुकदमा दर्ज

बाह के एक गांव की युवती के साथ अक्तूबर 2024 में गांव के ही विपिन और भानुप्रताप ने बारी बारी से दुष्कर्म किया था। धमकी दी थी कि दुष्कर्म की बात किसी को बताई तो परिवार को जान से मार देंगे। परिवार की खातिर चुप रही युवती 21 फरवरी की सुबह नौ बजे अपने खेत में कूड़ा डालने के लिए गई थी। युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि विपिन ने उसका हाथ पकड़ कर खेत में खींच लिया और जबरदस्ती करने लगा। चीख पुकार मचा कर घर पहुंची युवती ने अपनी चुप्पी तोड़ दी और अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी देकर रो पड़ी। युवती को थाने लेकर पहुंचे भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती का मेडीकल कराने और आरोपियों की तलाश करने की बात एसओ बाह सुरेश चन्द ने कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें