Hindi Newsएनसीआर न्यूज़yogi adityanath in delhi attacks aap congress with waqf law

इनकी परेशानी भाईजान पर आने वाला संकट है; दिल्ली में योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली के चुनावी दंगल में दस्तक दी और आम आदमी पार्टी की खूब घेराबंदी की। सड़क, प्रदूषण, यमुना की गंदगी जैसे मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
इनकी परेशानी भाईजान पर आने वाला संकट है; दिल्ली में योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली के चुनावी दंगल में दस्तक दी और आम आदमी पार्टी की खूब घेराबंदी की। सड़क, प्रदूषण, यमुना की गंदगी जैसे मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि वक्फ के जरिए अब जमीन हथियाने का सिलसिला बंद होने वाला है और इसकी वजह से 'आप', कांग्रेस में बौखलाहट है।

विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान यूपी के सीएम ने केंद्र सरकार की ओर से बनाए जा रहे वक्फ बोर्ड संशोधित कानून की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। उन्होंने कहा, 'भाजपा ने कहा है कि वक्फ के माफिया पर भी शिकंजा कसंगे। सरकारी प्रॉपर्टी गरीबों के आवास, पट्टा वितरण के काम आएगा। अस्पताल, स्कूल और उद्योग के निर्माण के लिए इस्तेमाल होगा। यह सिलसिला खत्म होगा कि जहां रुमाल रखो वही वक्फ की प्रॉपर्टी हो गई, यह सिलसिला अब बंद होगा। इस पर लगाम लगने वाला है।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल ने विधायकों को आधार बनाने की मशीन देकर रोहिंग्या को बसायाः योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसलिए तो बौखलाहट है आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में। दोनों को चिंता दिल्ली की नहीं है, दोनों को चिंता तो भाईजान को अवैध जमीन माफिया के रूप में कब्जा कराने की जो प्रवृत्ति थी उस पर अंकुश से है। इनकी परेशानी भाईजान के सामने आने वाला संकट है। इन्होंने माफिया को पनपाया है, आज यहां भूमाफिया, टैंकर, सड़क, वक्फ, पटरी माफिया को पनपाया। हरेक प्रकार के माफिया प्रवृत्ति को आगे बढ़ाकर अपने राजनीतिक उल्लू को सीधा किया है।

योगी ने कहा कि दिल्ली में यूपी सरकार की सिंचाई विभाग की जमीन है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो ओखला के विधायक बांग्लादेशी घुसपैठियों को कब्जा कराने लगा। पहले मना किया लेकिन नहीं माने तो बुलडोजर भेजना पड़ा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर विकास के लिए जमीन चाहिए तो यूपी सरकार जमीन देगी, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए एक इंच नहीं देगी। भाजपा की डबल इंजन की सरकार दिल्ली के अंदर बनेगी तो लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी, जिनसे उन्हें वंचित किया गया है।

यूपी के मुख्यमंत्री ने 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल से कहा कि 5 फरवरी से पहले एक बार वह नोएडा और गाजियाबाद जाकर वहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास देख आएं।

ये भी पढ़ें:यमुना में जहर मिला दिया है; अरविंद केजरीवाल के दावे का सच क्या?
अगला लेखऐप पर पढ़ें