Hindi Newsएनसीआर न्यूज़vo chitr lagate rahe lekin charitr nahi hai unme manoj tiwari hit back arvind kejriwal atishi

वो चित्र लगात रहे, चरित्र नहीं है; फोटो विवाद पर मनोज तिवारी का AAP पर तंज

आप ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने सीएम कार्यालय से डॉ. बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं। इस पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हालांकि आप ने उन तस्वीरों को डिस्प्ले किया, लेकिन 'उनमें चरित्र नहीं है।'

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सTue, 25 Feb 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
वो चित्र लगात रहे, चरित्र नहीं है; फोटो विवाद पर मनोज तिवारी का AAP पर तंज

दिल्ली में विधानसभा सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री कार्यालय में बाबा साहेब आंबडेकर और भगत सिंह की तस्वीर को लेकर जमकर हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी (आप) ने यह आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने सीएम कार्यालय से डॉ. बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं। इस पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हालांकि आप ने उन तस्वीरों को डिस्प्ले किया, लेकिन 'उनमें चरित्र नहीं है।'

तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने पिछले 11 सालों में राजधानी को बर्बाद कर दिया है। अब उनके पास 'भ्रम फैलाने' के अलावा कोई विकल्प नहीं है। लेकिन, उन्होंने कहा कि दिल्ली भ्रमित होने वाली नहीं है। भाजपा सांसद ने एएनआई से कहा, 'हम बाबासाहेब आंबेडकर और भगत सिंह जी के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं। वो लोग चित्र लगाते रहे लेकिन उनमें चरित्र नहीं है।'

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार ने दिल्ली के सीएम कार्यालय से बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर हटाकर उनके लाखों फॉलोवर्स की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। एक्स पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली की नई भाजपा सरकार ने बाबा साहब की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगा दी। यह सही नहीं है। इससे बाबा साहब के लाखों अनुयायियों को ठेस पहुंची है।'

आप संयोजक ने भाजपा से अनुरोध करते हुए कहा, 'आप प्रधानमंत्री की फोटो लगा सकते हैं, लेकिन बाबा साहब की फोटो न हटाएं। उनकी फोटो वहीं रहने दें।' दिल्ली की पूर्व सीएम और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि भाजपा दलित और सिख विरोधी मानसिकता रखती है। आतिशी ने कहा, 'क्या भाजपा सोचती है कि पीए नरेंद्र मोदी बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह से बड़े हैं?'

अगला लेखऐप पर पढ़ें