Hindi Newsएनसीआर न्यूज़TMC to deploy Bihari Babu Shatrughan Sinha to Delhi chunav campaign for AAP send Congress a message

दिल्ली चुनाव में होगी ‘बिहारी बाबू’ की एंट्री, AAP का प्रचार करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा; TMC का कांग्रेस को संदेश

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का साथ तेजी से बढ़ रहा है। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ ही तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी दिल्ली में 'आप' के समर्थन का खुला ऐलान कर दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली चुनाव में होगी ‘बिहारी बाबू’ की एंट्री, AAP का प्रचार करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा; TMC का कांग्रेस को संदेश

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का साथ तेजी से बढ़ रहा है। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ ही तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी दिल्ली में 'आप' के समर्थन का खुला ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस को स्पष्ट राजनीतिक संकेत देते हुए दिल्ली में ‘आप’ का प्रचार करने के लिए सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारने का फैसला किया है। सूत्रों ने कहा कि इंडिया गठबंधन के एक और घटक दल सपा भी अपने कुछ सांसदों या नेताओं को ‘आप’ के लिए प्रचार करने के लिए भेज सकती है।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम कांग्रेस और इंडिया पार्टियों के बीच बढ़ती खाई को दर्शाता है। इनमें से कई दलों ने दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ ‘आप’ की कड़ी और जोरदार प्रतियोगिता में अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें:LIVE : दिल्ली चुनाव के बीच केजरीवाल ने फिर लिखी PM मोदी को चिट्ठी, कर दी ये मांग

टीएमसी और सपा के अलावा, महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) ने भी ‘आप’ का समर्थन किया है। इन सभी का मानना है कि केजरीवाल के ‘आप’ पार्टी दिल्ली में कांग्रेस की तुलना में भाजपा को हराने के लिए कहीं बेहतर स्थिति में दिखाई दे रही है।

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, नई दिल्ली सीट पर लड़ रहे अरविंद केजरीवाल के अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से 'आप' प्रत्याशी आतिशी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया सहित ‘आप’ के कई शीर्ष नेताओं के लिए रैलियां रेंगे। 'बिहारी बाबू' के नाम से मशहूर अभिनेता के आने से राजधानी के पूर्वांचली वोटों के लिए मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं की संख्या लगभग एक तिहाई है। माना जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के दो सबसे प्रमुख पूर्वांचली स्टार प्रचारकों- मनोज तिवारी और रवि किशन के साथ टक्कर ले सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि ऐसी संभावना है कि बिहार से जुड़े एक और टीएमसी सांसद ‘आप’ के लिए प्रचार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव में BJP ने उतारे ये 3 अरबपति उम्मीदवार, AAP और CONG में सिर्फ एक-एक

शत्रुघ्न सिन्हा का ‘आप’ के लिए प्रचार करना कांग्रेस के लिए से कड़वा अनुभव रह सकता है क्योंकि राहुल गांधी ने खुद 2019 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बॉलीवुड अभिनेता को भाजपा से दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कांग्रेस ने उन्हें पटना साहिब सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन वे हार गए थे। 2022 में वे कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें