Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sheesh mahal bill 41 5 lakh in two years bjp attack arvind kejriwal over electricity consumption

आम आदमी से तीन गुना ज्यादा खपत, दो साल में 'शीशमहल' का आया 41.5 लाख बिजली बिल; BJP का हमला

दिल्ली में शीशमहल को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी (आप) के चीफ अरविंद केजरीवाल को घेर रही है। पार्टी ने सोमवार को बिजली बिल को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला। पार्टी का कहना है कि केजरीवाल ने आम आदमी से तीन गुना ज्यादा बिजली बिल की खपत की।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सTue, 25 Feb 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
आम आदमी से तीन गुना ज्यादा खपत, दो साल में 'शीशमहल' का आया 41.5 लाख बिजली बिल; BJP का हमला

दिल्ली में शीशमहल को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी (आप) के चीफ अरविंद केजरीवाल को घेर रही है। पार्टी ने सोमवार को बिजली बिल को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला। सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर रहने के दौरान अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2024 तक 41.5 लाख रुपये का बिल आया। एक आरटीआई रिपोर्ट का हवाला देते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप आम आदमी के लिए बिल्कुल भी नहीं है।

आम आदमी से तीन गुना ज्यादा खपत

शहजाद ने एक्स पर लिखा, 'आप आम तो बिलकुल नहीं है। आरटीआई के जवाब के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2024 तक 2 साल की अवधि में 41.51 लाख रुपए की बिजली की खपत की। प्रतिदिन का लगभग बिल: 5,700 रोजाना 770+ यूनिट के लिए!आम आदमी महीने में लगभग 250-300 यूनिट बिजली खपत करता है! ये था केजरीवाल का असली चेहरा।' उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल का नाम बदलकर बिजलीवाल कर देना चाहिए। भाजपा नेता का कहना है कि बिजलीवाल की दैनिक खपत > आम आदमी की मासिक खपत का 3 गुना है।

सीएम आवास में कितने एसी चलाए

तत्कालीन सीएम ने बंगले के रीनोवेशन पर कथित तौर पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जिसकी वजह से भाजपा ने इस 'शीश महल' का नाम दिया है। पूनावाला ने कहा कि दो साल की अवधि में सीएम आवास पर 560,000 यूनिट बिजली की खपत हुई। उन्होंने पोस्ट में कहा, 'सीएम आवास पर कितने एसी चलाए जा रहे थे? एक दिन का बिल लोगों द्वारा एक महीने में खपत की जाने वाली बिजली से भी ज्यादा है। बिजली की यह बहुत ज्यादा खपत है? उन्होंने बहुत सारा पैसा बर्बाद किया है।'

सात मंत्रियों का करोड़ों का बिल

आरटीआई कार्यकर्ता कन्हैया कुमार की आरटीआई क्वेरी से पता चला है कि आप सरकार के सात मंत्रियों का अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2024 तक, दो साल की अवधि के लिए सामूहिक रूप से 1.15 करोड़ का बिजली बिल आया था। आरटीआई जवाब के अनुसार, फ्लैग स्टाफ रोड बंगले में 560,335 यूनिट के लिए 41,51,350 रुपए का बिजली का बिल आया था। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मथुरा रोड स्थित आवास पर 26 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 126,749.75 यूनिट के लिए 14,95,722 रुपये का बिजली बिल आया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें