Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Road accident in Nuh on Delhi-Mumbai Expressway 6 sanitation workers killed , 5 seriously injured

नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा; 7 सफाई कर्मियों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

गुरुग्राम के सटे हरियाणा के ही नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 6 महिलाएं हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नूंह/फरीदाबादSat, 26 April 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा; 7 सफाई कर्मियों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

गुरुग्राम के सटे हरियाणा के ही नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, नूंह के थाना फिरोजपुर झिरका सीमा के गांव इब्राहिमवास के पास आज सुबह करीब 10 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बेकाबू पिकअप गाड़ी ने सफाई कर रहे 11 सफाई कर्मचारियों को रौंद डाला। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगोंं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मरने वालों में 6 महिलाएं हैं।

हाईवे पर बिखरे थे लाशों के टुकड़े

बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 10 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफाई कर्मचारी सफाई का काम कर रहे थे। इसी बीच, एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने इन कर्मचारियों को रौंद डाला। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि छह कर्मचारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इसके बाद पुलिस, एम्बुलेंस और रोड सुरक्षा एजेंसी की टीमें मौके पर पहुंचीं। हादसे का मंजर दिल दहलाने वाला था। मृत कर्मचारियों कई लाशों के टुकड़े हाईवे पर बिखरे पड़े थे।

ड्राइवर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस की उसकी तलाश कर रही है। साथ ही एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि अभी तक हादसे में मरने वालों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक जिस ठेकेदार के अंडर में काम कर रहे थे, वह भी अब तक सामने नहीं आया है। ठेकेदार के आने के बाद घायलों और मृतकों की पहचान हो सकेगी।

वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

रिपोर्ट : मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें