Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rekha Gupta delhi cm share plan for damaged roads and ayushman bharat yojana

CM बनते ही ऐक्शन में रेखा गुप्ता, दिल्ली की खराब सड़कों और आयुष्मान योजना पर शेयर किया प्लान

दिल्ली में भाजपा सरकार की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शपथ ग्रहण के साथ ही ऐक्शन मोड में आ गई हैं। उन्होंने खराब सड़क से लेकर स्वास्थ्य और यमुना सफाई तक भाजपा सरकार के वादों पर काम शुरू कर दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एएनआईFri, 21 Feb 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
CM बनते ही ऐक्शन में रेखा गुप्ता, दिल्ली की खराब सड़कों और आयुष्मान योजना पर शेयर किया प्लान

दिल्ली में भाजपा सरकार की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शपथ ग्रहण के साथ ही ऐक्शन मोड में आ गई हैं। उन्होंने खराब सड़क से लेकर स्वास्थ्य और यमुना सफाई तक भाजपा सरकार के वादों पर काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज सुबह बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए उनके घर के बाहर जमा हुए लोगों से बात और मुलाकात की। उन्होंने कल दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमने कल की अपनी कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दे दी है, जिसे आम आदमी पार्टी सरकार ने रोका हुआ था। यह योजना जल्द ही पब्लिक डोमेन में आ जाएगी। आज हमने कैबिनेट के साथ बैठक के लिए पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड के अधिकारियों को बुलाया है। हम सड़कों पर गड्ढों के मुद्दे को गंभीरता से उठाएंगे।

ये भी पढ़ें:दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को कितनी मिलेगी सैलरी, कौन-कौन सी होंगी सुविधाएं फ्री

जानकारी के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विभागों के बंटवारे में वित्त, सेवाएं, सतर्कता, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग अपने पास ही रखा है। मुख्यमंत्री के पास कुल 10 विभाग हैं, जो सभी मंत्रियों में सबसे अधिक हैं। उनके पास सामान्य प्रशासन विभाग, भूमि एवं भवन, सूचना एवं जनसंपर्क तथा प्रशासनिक सुधार विभाग भी है।

दिल्ली कैबिनेट ने दी आयुष्मान भारत योजना लागू करने की मंजूरी

भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार ने गुरुवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने को मंजूरी दी। इसके साथ ही महिला समृद्धि योजना पर चर्चा की और आठवीं विधानसभा के पहले सत्र में कैग की 14 लंबित रिपोर्ट पेश करने का भी निर्णय लिया गया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने शहर में स्वास्थ्य योजना लागू नहीं होने दी, जिससे लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पाया था। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को रोक दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे पूरे देश में लागू किया और अब हमने इसे दिल्ली के लिए मंजूरी दे दी है।’’

ये भी पढ़ें:दिल्ली में रेखा राज के आगाज पर क्या बोले CM के पति-सास और बेटा

कैबिनेट द्वारा अनुमोदित योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को कुल 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा, जिसमें केंद्र और दिल्ली सरकार 5-5 लाख रुपये का योगदान देंगी।उन्होंने कहा कि औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी और योजना का कार्यान्वयन शीघ्र शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कैबिनेट ने नवगठित आठवीं दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में दिल्ली सरकार के प्रदर्शन पर कैग की 14 रिपोर्ट पेश करने का निर्णय लिया है, जिन्हें पिछली ‘आप’ सरकार ने रोक रखा था। बैठक में दिल्ली की पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता देने की महिला समृद्धि योजना पर भी चर्चा की गई। यह योजना 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा के चुनावी वादों में से एक थी।

रेखा गुप्ता ने कहा कि आगे और विचार-विमर्श की आवश्यकता है, क्योंकि आवेदनों के पंजीकरण की व्यवस्था किए बिना लाभार्थी महिलाओं को भुगतान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हमने इस बात पर विचार-विमर्श किया कि इन निधियों को कैसे और कहां लगाया जाए, लेकिन इस पर और चर्चा की जरूरत है। इसे बाद में अंतिम रूप दिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी ने नयी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने मंत्रिमंडल की अपनी पहली बैठक में योजना को पारित करने का अपना वादा पूरा नहीं किया।

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें