Hindi Newsएनसीआर न्यूज़pravesh verma tells if any other becomes cm than what will do

शीशमहल का क्या होगा, सीएम कोई और बना तो क्या करेंगे; प्रवेश वर्मा ने दिया एक-एक जवाब

  • कोई और नेता मुख्यमंत्री बना तो वह क्या करेंगे। इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि दुख तो तब होगा, जब आपके भीतर इच्छा हो। मेरी ऐसी कोई इच्छा ही नहीं है तो फिर दुख क्यों होगा। हमारी प्राथमिकता तो यह है कि दिल्ली को वर्ल्ड क्लास राजधानी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता सिर्फ काम करना है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
शीशमहल का क्या होगा, सीएम कोई और बना तो क्या करेंगे; प्रवेश वर्मा ने दिया एक-एक जवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से मात देने वाले प्रवेश वर्मा लाइमलाइट में हैं। उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के भी कयास हैं और कुछ प्रमुख नेताओं में से वह एक हैं, जिन्हें शीर्ष पद का दावेदार माना जा रहा है। इस बारे में जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं आध्यात्मिक व्यक्ति हूं और मुझे बहुत खुशी में अति उत्साह नहीं होता और दुख के वक्त में बहुत दुख भी नहीं होता। इसी पर जब उनसे पूछा गया कि यदि कोई और नेता मुख्यमंत्री बना तो वह क्या करेंगे। इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि दुख तो तब होगा, जब आपके भीतर इच्छा हो। मेरी ऐसी कोई इच्छा ही नहीं है तो फिर दुख क्यों होगा। हमारी प्राथमिकता तो यह है कि दिल्ली को वर्ल्ड क्लास राजधानी बनाया जाए। प्रवेश वर्मा ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री बना तो वह हमें स्वीकार होगा।

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता सिर्फ काम करना है। वर्मा ने कहा कि मैं आध्यात्मिक व्यक्ति हूं। मुझे मुश्किल वक्त में बहुत दुख नहीं होता और अच्छे वक्त में बहुत खुश भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि मेरी यही इच्छा है कि अपनी सारी जिंदगी लोगों की सेवा में बिता दूं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी दिन में 20 घंटे जनसेवा में ही रहते थे। मेरा भी यही लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम आ सकूं। प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया। इसलिए उनकी हार हुई। उन्होंने कहा कि इनकी ओर से शीशमहल का निर्माण हुआ और शराब के ठेके खोले गए। उन्होंने कहा कि हमें तो सभी वर्गों ने वोट दिया है।

ये भी पढ़ें:हर समय बेवकूफ नहीं बना सकते, दिल्ली चुनाव के नतीजों पर क्या बोलीं नूपुर शर्मा
ये भी पढ़ें:दिल्ली में कितनी उड़ी ओवैसी की पतंग, मुस्तफाबाद और ओखला में क्या है हाल?
ये भी पढ़ें:दिल्ली में कितने मुसलमान बने विधायक, पिछली बार से कम या ज्यादा; देखें लिस्ट

मुस्लिमों के सवाल पर कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे किसी ने वोट नहीं दिया। हमारी सरकार सभी के लिए काम करेगी और किसी को भी नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। मेरी तो सलाह यही है कि नया मुख्यमंत्री शीशमहल में न रहे। उन्होंने कहा कि इतने घर में तो कोई दुबई का शेख ही रह सकता है। कोई जनसेवक तो ऐसे नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि इसे तो गेस्ट हाउस या संग्रहालय ही बनाया जा सकता है। बता दें कि दिल्ली चुनाव में शीशमहल भी एक बड़ा मुद्दा बना था। इस बंगले को लेकर अरविंद केजरीवाल लगातार घिरे रहे और जनता की गाढ़ी कमाई से लग्जरी घर बनाने के आरोप लगे। ऐसे में उनकी हार के कई मुद्दों में से य़ह भी एक माना जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें