Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi muslim mla list amanatullah khan chaudhary zubair aley muhammad iqbal imran husain

दिल्ली में कितने मुसलमान बने विधायक, पिछली बार से कम या ज्यादा; देखें लिस्ट

  • दिल्ली विधानसभा चुनावों में 4 मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। चारों ही प्रत्याशी आम आदमी पार्टी से जीतकर आए हैं। पिछले साल के मुकाबले मुस्लिम विधायकों की संख्या घट गई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कितने मुसलमान बने विधायक, पिछली बार से कम या ज्यादा; देखें लिस्ट

साल 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में कुल 5 मुस्लिम विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इनमें पांचों विधायक आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। 2020 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 5 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे, पांचों ही विधानसभा सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। इस बार के चुनावों में पिछली बार से कम मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। ऐसे में लोगों की दिलचस्पी है कि आखिर 2025 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में कितने मुस्लिम विधायक जीतकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे हैं।

2025 दिल्ली विधानसभा में कितने मुस्लिम विधायक

2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में 4 मुस्लिम विधायकों ने जीत दर्ज की है। चारों विधायक आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीते हैं। साल 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में दिल्ली विधानसभा में 5 विधायक पहुंचे थे। इस बार के चुनावों एक विधायक कम हो गए। 2025 विधानसभा चुनावों आम आदमी पार्टी के टिकट पर ओखला से अमानतुल्लाह खान, मटिया महल से आले मुहम्मद इकबाल, बल्लीमारन से इमरान हुसैन, सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद ने जीत दर्ज की है।

2020 में जीते विधायकों की लिस्ट

साल 2020 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 5 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे। इन पांच मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर आप ने शत प्रतिशत प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। इन सीटों में मटियामहल, ओखला, सीलमपुर, मुस्तफाबाद और बल्लीमारन शामिल हैं। ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की थी। मटिया महल विधानसभा सीट से शोएब इकबाल ने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा आम आदमी पार्ट के टिकट पर मुस्तफाबाद सीट पर हाजी यूनुस ने जीत दर्ज की थी। बल्लीमारन विधानसभा सीट से इमरान हुसैन ने और सीलमपुर विधानसभा सीट पर अब्दुल रहमान ने जीत दर्ज की थी।

मुस्तफाबाद सीट का क्या हाल

साल 2020 में हुए विधानसभआ चुनावों में मुस्तफबाद सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर हाजी यूनुस ने जीत दर्ज की थी। 2025 के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से मुस्लिम प्रत्याशी उतारा था, लेकिन बीजेपी इस सीट पर बंपर वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अदील अहमद दूसरे नंबर पर रहे, जबकि एआईएमआईएम प्रत्याशी ताहिर हुसैन तीसरे नंबर पर रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें