पहलगाम हमला: सुरक्षा चूक पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए सरकार: पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को केंद्र सरकार की सुरक्षा में चूक बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना से सरकार की विफलताएं उजागर होती हैं और कश्मीर में...

- किसी को भी इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए पुणे, एजेंसी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला केंद्र सरकार की सुरक्षा में चूक को दर्शाता है। इससे सरकार की खामियां उजागर हुई हैं। कश्मीर में आतंकवाद समाप्त होने का केंद्र का दावा भी गलत निकला। अब सरकार तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए।
पवार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहलगाम जैसे सुरक्षित स्थान पर हमले को देखते हुए यह दावा करने में सतर्कता बरते जाने की जरूरत है कि कश्मीर में आतंकवाद समाप्त हो गया है। पवार ने यह भी कहा कि क्योंकि यह आतंकवादी हमला देश के खिलाफ है, इसलिए किसी को भी इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।
पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
पवार ने कहा, आतंकवादियों की कार्रवाई भारत के खिलाफ है और जब कोई गतिविधि देश के खिलाफ होती है, तो उसका राजनीतिकरण करने की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले में सरकार को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाने की जरूरत है। पवार ने कहा कि इस मामले पर गुरुवार शाम हुई सर्वदलीय बैठक में हमारी तरफ से सांसद सुप्रिया सुले शामिल हुईं। मुझे खुशी है कि सभी दलों ने सरकार के साथ सहयोग करने का रुख अपनाया है। जो भी फैसला लिया जाएगा, हम सरकार के साथ हैं और सरकार को इस पर और गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि सिंधु जल संधि को स्थगित करने जैसे निर्णय पाकिस्तान के लिए एक संदेश हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।