राजौरी में सेना ने निष्क्रिय किए गोले
भारतीय सेना का बम निरोधक दस्ता जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना फटे गोले को निष्क्रिय कर रहा है। इससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।...

राजौरी/श्रीनगर, एजेंसी। भारतीय सेना का बम निरोधक दस्ता जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के गांवों के पास बिना फटे गोले निष्क्रिय करने में लगा हुआ है। इससे क्षेत्र में स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। बुधवार की जारी विभिन्न वीडियो फुटेज में सेना के जवानों को खतरनाक गोला-बारूद को सावधानीपूर्वक संभालते और निष्क्रिय करते हुए दिखाया गया है। लंबी दूरी तक वाले वाले मोर्टार व अन्य विस्फोटकों को एहतियाती उपाय के तहत रिहायशी इलाकों से हटाया जा रहा है। नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के प्रमुख जिलों में हुई गोलाबारी से घरों को काफी नुकसान पहुंचा है और नागरिकों की जान भी गई है।
उमर ने घरों के पुनर्निर्माण का वादा किया मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों के घरों के पुनर्निर्माण के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। लोगों से उनकी पीड़ा साझा की। बारामूला जिले के गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाले अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि वह इन क्षेत्रों में व्यक्तिगत बंकर बनाने की मांग केंद्र के समक्ष उठाएंगे। सेना ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को जानकारी दी उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने बुधवार को श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश के सुरक्षा हालात से अवगत कराया। उनकी बैठक राजभवन में हुई। इससे एक दिन पहले शर्मा ने मुख्यमंत्री को भी यह जानकारी दी थी। उन्हें बताया था कि एलओसी और अन्य सीमा पर सुरक्षा की कैसी तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।